नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में 26,778 करोड़ रुपये की 821 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बयान में कहा कि गडकरी ने कानपुर में 14,199 करोड़ रुपये की आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
उन्होंने लखनऊ में 7,409 करोड़ रुपये की 16 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, श्रृंगवेरपुर धाम और प्रयागराज में 5,169 करोड़ रुपये की चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया।
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
बयान में कहा गया है कि लखनऊ रिंग रोड के निर्माण से यात्रा सुविधाजनक होगी। वहीं लखनऊ-कानपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण से कानपुर से लखनऊ हवाईअड्डे तक पहुंचने में कम समय लगेगा। इसी तरह आगरा-इटावा बाइपास के निर्माण से आगरा से इटावा के लिए यात्रा का समय एक घंटे कम हो जाएगा।
भाषा जतिन अजय
अजय