गेल ने पहली बार मानसून में दाभोल एलएनजी टर्मिनल का संचालन किया
गेल ने पहली बार मानसून में दाभोल एलएनजी टर्मिनल का संचालन किया

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) भारत की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल ने महाराष्ट्र के दाभोल में अपने 50 लाख टन सालाना तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) आयात टर्मिनल का संचालन पूरी क्षमता से शुरू कर दिया है। मानसून के दौरान इस सुविधा को अपना पहला कार्गो मिला है।
कंपनी को रत्नागिरी टर्मिनल (दाभोल एलएनजी संयंत्र) को हर साल 25 मई से चार महीने के लिए बंद करना पड़ता था ताकि समुद्र में ऊंची लहरों से जहाजों या घाटों को नुकसान न पहुंचे। कंपनी ने अब मानसून के मौसम के दौरान जहाजों की सुरक्षा के लिए एक ‘ब्रेकवाटर’ का निर्माण पूरा कर लिया है।
‘ब्रेकवाटर’ तटों और बंदरगाहों को समुद्री लहरों से सुरक्षित करने के लिए बनाई गई दीवार को कहते हैं।
कंपनी ने बयान में कहा, “गेल (इंडिया) लिमिटेड ने ऐतिहासिक ब्रेकवाटर परियोजना के पूरा होने के बाद दाभोल एलएनजी टर्मिनल पर अपने पहले एलएनजी पोत से सफलतापूर्वक माल उतारा है।”
जहाज ‘गेल भुवन’ की अगवानी दो जून, 2025 को गेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) संदीप कुमार गुप्ता और गेल के निदेशक (विपणन) संजय कुमार ने की। इसके साथ ही टर्मिनल पर निर्बाध, वर्ष भर परिचालन की शुरुआत हो गई।
भाषा अनुराग अजय
अजय