गैस कीमत अप्रैल के लिये 7.92 डॉलर प्रति यूनिट तय, ओएनजीसी/ओआईएल के लिए कीमत 6.5 डॉलर

गैस कीमत अप्रैल के लिये 7.92 डॉलर प्रति यूनिट तय, ओएनजीसी/ओआईएल के लिए कीमत 6.5 डॉलर

  •  
  • Publish Date - April 7, 2023 / 06:59 PM IST,
    Updated On - April 7, 2023 / 06:59 PM IST

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को नए मूल्य निर्धारण फॉर्मूले के तहत अप्रैल के बाकी दिनों के लिए प्राकृतिक गैस की कीमत 7.92 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू (दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट) तय की है।

हालांकि, उपभोक्ताओं के लिए दरें 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू पर सीमित कर दी गई हैं।

तेल मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ ने एक आदेश में कहा कि आठ अप्रैल से 30 अप्रैल के लिए प्राकृतिक गैस की कीमत 7.92 अमेरिकी डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश ताप इकाई होगी।

यह कीमत आयातित कच्चे तेल की औसत लागत के 10 प्रतिशत मूल्य के आधार पर तय की गई है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हालांकि मूल्य निर्धारण फॉर्मूले में बदलाव करते हुए उपभोक्ताओं के लिए दरों को 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू पर सीमति कर दिया है।

आदेश में कहा गया है, ”ओएनजीसी/ ओआईएल द्वारा उनके पुराने क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिए कीमत 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की सीमा के अधीन होगी।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण