गौतम अडानी को लगा बड़ा झटका, कंपनी के शेयर धड़ाम से गिरे …

गौतम अडानी को लगा बड़ा झटका, कंपनी के शेयर धड़ाम से गिरे : Gautam Adani got a big blow, the shares of the company fell drastically.

  •  
  • Publish Date - February 22, 2023 / 12:29 PM IST,
    Updated On - February 22, 2023 / 01:20 PM IST

Adani group Shares

नयी दिल्ली  । अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में बुधवार को सुबह के कारोबार में बड़ी गिरावट आई। शेयर बाजार के कमजोर रुख के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। बीएसई पर अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 9.31 प्रतिशत टूट गया। अडाणी पावर, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी टोटल गैस और अंबुजा सीमेंट्स…सभी के शेयर पांच प्रतिशत नीचे आ गए। अडाणी ग्रीन एनर्जी 4.99 प्रतिशत, अडाणी विल्मर 4.99 प्रतिशत और एनडीटीवी 4.45 प्रतिशत के नुकसान में था। अडाणी पोर्ट्स का शेयर 4.38 प्रतिशत तथा एसीसी तीन प्रतिशत के नुकसान में कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़े :  Bhagyashree Birthday : एक्ट्रेस भाग्यश्री अब दिखती है ऐसी, जानें उनकी लाइफ से जुड़े फैक्ट्स… 

सुबह के कारोबार में समूह की कई कंपनियों के शेयर अपने निचले सर्किट को छू गए। सुबह के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 596.95 अंक या 0.98 प्रतिशत के नुकसान से 60,075.77 अंक पर कारोबार कर रहा था। अमेरिका की शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद से अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है। इस रिपोर्ट में समूह पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं। हालांकि, समूह ने इन आरोपों को खारिज किया है।

यह भी पढ़े :  कुबरेश्वर धाम में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव में पुलिस जवान की मौत, ड्यूटी के दौरान पड़ा दिल का दौरा