Drunken son kills mother for food
Kubreshwar dham me jawan ko aaya heart attack: सीहोर। सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव आयोजन में ड्यूटी करने आए जवान की आज सुबह मौत हो गई। मृतक जवान समर सिंह भदोरिया आजाक भोपाल से पंडित प्रदीप मिश्रा के आयोजन में ड्यूटी करने आया था।
Kubreshwar dham me jawan ko aaya heart attack: शहीद जवान पुलिस दल के साथ पीजी कॉलेज में रुका था। आज सुबह हार्टअटैक से उसकी मौत हो गई। पुलिसकर्मी का शव जिला चिकित्सालय के मर्चुरी रूम में रखवा दिया गया है। अब तक रुद्राक्ष महोत्सव में 2 पुलिसकर्मियों एवं 4 श्रद्धालुओं एवं एक बच्चे की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- देर रात पुराने दोस्त से हुआ आमना-सामना, फिर जानें ऐसा क्या हुआ जो उतार दिया मौत के घाट
ये भी पढ़ें- भाजपा की बड़ी बैठक! विधायक और पदाधिकारियों को लगने जा रही क्लास, बैठक में बनेगी चुनावी रणनीति