जर्मनी के औद्योगिक उत्पादन में जुलाई में लगातार तीसरे महीने बढ़ोतरी

जर्मनी के औद्योगिक उत्पादन में जुलाई में लगातार तीसरे महीने बढ़ोतरी

  •  
  • Publish Date - September 7, 2020 / 07:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

बर्लिन, सात सितंबर (एपी) जर्मनी के औद्योगिक उत्पादन में जुलाई में लगातार तीसरे महीने बढ़ोतरी दर्ज हुई है। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। हालांकि, जुलाई में औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि की दर कम रही है।

कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के बाद जब देश की अर्थव्यवस्था को खोला गया था, उस समय औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर अधिक रही थी।

आर्थिक मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई में औद्योगिक उत्पादन में 1.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। मई में औद्योगिक उत्पादन 7.4 प्रतिशत और जून में 9.3 प्रतिशत बढ़ा था।

मंत्रालय ने कहा कि देश में औद्योगिक उत्पादन महामारी से पहले यानी पिछले साल की चौथी तिमाही के करीब 90 प्रतिशत पर पहुंच गया है। आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में कारखानों के ऑर्डर 2.8 प्रतिशत बढ़े। मई में इनमें 10.4 प्रतिशत और जून में 28.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।

एपी अजय अजय

अजय