Virat Kohli: विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच में मिले 10 हजार रुपए? विजय हजारे ट्रॉफी में धुंआधार पारी, लेकिन BCCI के इनाम पर जबरदस्त फजीहत

Virat Kohli: विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच में मिले 10 हजार रुपए? विजय हजारे ट्रॉफी में धुंआधार पारी, लेकिन BCCI के इनाम पर जबरदस्त फजीहत

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 10:23 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 10:30 PM IST

Virat Kohli/Image Source: DDCA

HIGHLIGHTS
  • विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली की धुंआधार पारी
  • BCCI ने विराट कोहली को दिए सिर्फ 10 हजार
  • सोशल मीडिया पर हुआ बवाल

नई दिल्ली: Virat Kohli: विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मैच में दिल्ली ने गुजरात को 7 रन से हराया। इस जीत में विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई और 61 गेंदों में 77 रन बनाकर टीम को 254 रन तक पहुंचाया। उनके बल्ले से 13 चौके और एक छक्का निकला।

विराट कोहली को BCCI से सिर्फ 10 हजार रुपये? (Virat Kohli Performance Delhi)

जवाब में गुजरात की टीम ने 50 ओवर में 247 रन ही बना सकी। विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर दिल्ली ने यह मैच जीत लिया। विराट को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और उन्हें 10 हजार रुपये का चेक सौंपा गया।

Virat Kohli: डीडीसीए ने विराट कोहली की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की, जिसके बाद फैंस ने बीसीसीआई के प्रति मजाकिया टिप्पणियाँ की। लोग इस बात पर हैरान रहे कि दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड द्वारा प्लेयर ऑफ द मैच के लिए सिर्फ 10 हजार रुपये की प्राइज़ मनी दी गई। जानकारी के अनुसार विजय हजारे ट्रॉफी के लीग मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाता है।

यह भी पढ़ें

"विजय हजारे ट्रॉफी दिल्ली बनाम गुजरात" मैच में कौन जीता?

उत्तर: "विजय हजारे ट्रॉफी दिल्ली बनाम गुजरात" मैच में दिल्ली ने गुजरात को 7 रन से हराया।

"विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी" में क्या योगदान दिया?

उत्तर: "विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी" मैच में 61 गेंदों में 77 रन बनाकर टीम को 254 रन तक पहुँचाया और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

"विजय हजारे ट्रॉफी प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार" कितने का दिया गया?

उत्तर: "विजय हजारे ट्रॉफी प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार" के तौर पर विराट कोहली को 10,000 रुपये का चेक दिया गया।