Virat Kohli/Image Source: DDCA
नई दिल्ली: Virat Kohli: विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मैच में दिल्ली ने गुजरात को 7 रन से हराया। इस जीत में विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई और 61 गेंदों में 77 रन बनाकर टीम को 254 रन तक पहुंचाया। उनके बल्ले से 13 चौके और एक छक्का निकला।
जवाब में गुजरात की टीम ने 50 ओवर में 247 रन ही बना सकी। विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर दिल्ली ने यह मैच जीत लिया। विराट को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और उन्हें 10 हजार रुपये का चेक सौंपा गया।
Delhi register a solid win against Gujarat👏
Delhi posted 254/9 in 50 overs
⭐Virat Kohli – 77 (13 fours, 1 six)
⭐Rishabh Pant – 70 (8 fours, 2 sixes)
Gujarat were bowled out for 247
🎯 Prince Yadav – 3 wkts
🎯 Ishant Sharma – 2 wkts
A well-rounded team effort from Delhi 💪 pic.twitter.com/21M59l4Nc4— DDCA (@delhi_cricket) December 26, 2025
Virat Kohli: डीडीसीए ने विराट कोहली की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की, जिसके बाद फैंस ने बीसीसीआई के प्रति मजाकिया टिप्पणियाँ की। लोग इस बात पर हैरान रहे कि दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड द्वारा प्लेयर ऑफ द मैच के लिए सिर्फ 10 हजार रुपये की प्राइज़ मनी दी गई। जानकारी के अनुसार विजय हजारे ट्रॉफी के लीग मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाता है।
@BCCI prize money 10K dene me sharam nehi aata ?
— Sohel. (@SohelVkf) December 26, 2025