जीएमडीसी का जून तिमाही का मुनाफा 16 प्रतिशत घटकर 184 करोड़ रुपये पर

जीएमडीसी का जून तिमाही का मुनाफा 16 प्रतिशत घटकर 184 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - July 27, 2024 / 03:38 PM IST,
    Updated On - July 27, 2024 / 03:38 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जीएमडीसी) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 15.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 184.05 करोड़ रुपये रहा।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 218.70 करोड़ रुपये रहा था।

जीएमडीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जून तिमाही में उसकी आमदनी हालांकि बढ़कर 877.90 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 826.77 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का कुल लिग्नाइट उत्पादन बढ़कर 22.96 लाख टन हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 18.27 लाख टन था।

जीएमडीसी के प्रबंध निदेशक रूपवंत सिंह ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही कंपनी के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई। इस दौरान कंपनी की रणनीतिक पहल के कारण परिचालन से उल्लेखनीय राजस्व प्राप्त हुआ।

जीएमडीसी देश की दूसरी सबसे बड़ी लिग्नाइट उत्पादक कंपनी है। यह लिग्नाइट की शीर्ष विक्रेता भी है।

भाषा अनुराग रमण

रमण