जीएमआर हैदराबाद हवाई अड्डे को मिला ‘एएसक्यू सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा पुरस्कार’

जीएमआर हैदराबाद हवाई अड्डे को मिला 'एएसक्यू सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा पुरस्कार'

  •  
  • Publish Date - March 11, 2024 / 06:14 PM IST,
    Updated On - March 11, 2024 / 06:14 PM IST

हैदराबाद, 11 मार्च (भाषा) जीएमआर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने सोमवार को कहा कि उसे 1.5-2.5 करोड़ यात्रियों की वार्षिक क्षमता वाली श्रेणी में एशिया-प्रशांत क्षेत्र का वर्ष 2023 का लिए हवाईअड्डा सेवा गुणवत्ता (एएसक्यू) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 2023 में वैश्विक स्तर पर भाग लेने वाले 400 से अधिक हवाई अड्डों में से उसे एक बार फिर एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) के एएसक्यू सर्वेक्षण में यह पुरस्कार दिया गया है।

जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रदीप पणिक्कर ने कहा, ‘हम इस मान्यता के लिए टीम और सभी हवाईअड्डा हितधारकों को उनके समर्पण, अथक परिश्रम और प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देते हैं।’

इस हवाई अड्डे को वर्ष 2018 में 1.5-2.5 करोड़ यात्रियों के खंड में विश्व में चौथा स्थान मिला था।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण