सऊदी अरब के ताइफ हवाई अड्डा परियोजना की दौड़ में जीएमआर, टेमासेक – बेंगलुरु एयरपोर्ट का गठजोड़ शामिल

सऊदी अरब के ताइफ हवाई अड्डा परियोजना की दौड़ में जीएमआर, टेमासेक - बेंगलुरु एयरपोर्ट का गठजोड़ शामिल

सऊदी अरब के ताइफ हवाई अड्डा परियोजना की दौड़ में जीएमआर, टेमासेक – बेंगलुरु एयरपोर्ट का गठजोड़ शामिल
Modified Date: December 28, 2025 / 10:23 am IST
Published Date: December 28, 2025 10:23 am IST

हैदराबाद, 28 दिसंबर (भाषा) जीएमआर समूह सऊदी अरब में 80 करोड़ अमेरिकी डॉलर की नई ताइफ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना के लिए बोली लगाने की पात्रता चरण को पार कर चुका है। यह जानकारी सऊदी अरब के नेशनल सेंटर फॉर प्राइवेटाइजेशन एंड पीपीपी (एनसीपी) ने दी।

जीएमआर के अलावा बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड – टेमासेक का गठजोड़, तुर्की की टीएवी एयरपोर्ट्स – मादा इंटरनेशनल होल्डिंग का गठजोड़, आयरलैंड की डीएए इंटरनेशनल की अगुवाई वाला गठजोड़ तथा काल्योन इंसात गठजोड़ भी इस परियोजना के लिए योग्य घोषित किए गए हैं।

यह परियोजना सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत बनाओ, चलाओ, सौंपो (बीटीओ) अनुबंध के आधार पर दी जाएगी, जिसकी अवधि निर्माण काल सहित 30 वर्ष होगी।

 ⁠

नया ताइफ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एक अत्याधुनिक वाणिज्यिक यात्री टर्मिनल भवन से लैस होगा, जिसे हवाई अड्डे की अनुमानित क्षमता और मांग के अनुरूप तैयार किया जाएगा। इसके अलावा इसमें सहायक भवन, उपयोगिता नेटवर्क, कार पार्किंग और संपर्क सड़कें शामिल होंगी, जो हवाई अड्डे के मानक संचालन को सुनिश्चित करेंगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में