गोदरेज प्रापर्टीज ने 2020- 21 में रिकार्ड 6,725 करोड़ रुपये की बुकिंग की, 9,345 आवास बेचे

गोदरेज प्रापर्टीज ने 2020- 21 में रिकार्ड 6,725 करोड़ रुपये की बुकिंग की, 9,345 आवास बेचे

  •  
  • Publish Date - May 4, 2021 / 11:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) महामारी के कारण संपत्ति बाजार में मंदी होने के बावजूद रियल्टी फर्म गोदरेज प्रॉपर्टी की पिछले वित्तवर्ष के दौरान बिक्री बुकिंग 14 प्रतिशत बढ़कर अब तक के सर्वोच्च स्तर 6,725 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

एक निवेशक प्रस्तुति में, मुंबई स्थित इस कंपनी ने कहा कि उसने अपने चार प्रमुख बाजारों – दिल्ली-एनसीआर, मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र (एमएमआर), बेंगलुरु और पुणे जैसे हर स्थान पर 1,300 – 1,300 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री बुकिंग हासिल की है।

कंपनी ने कहा, ”गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड बुकिंग मूल्य के हिसाब से भारत के सबसे बड़े डेवलपर्स में से एक है।

उसने कहा, ” वित्तवर्ष 2020- 21 में कुल बुकिंग मूल्य वर्ष दर वर्ष 14 प्रतिशत बढ़कर 6,725 करोड़ रुपये हो गया।’’

आवासीय खंड का 6,663 करोड़ रुपये का योगदान रहा, जबकि वाणिज्यिक परियोजनाओं के क्षेत्र में वित्तवर्ष के दौरान समग्र बिक्री बुकिंग में 62 करोड़ रुपये का योगदान रहा।

पूरे वित्तवर्ष 2020-21 के दौरान, गोदरेज प्रॉपर्टीज को 189.43 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है जबकि इससे पिछले वित्तवर्ष में उसने 273.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

वर्ष 2020-21 में हालांकि, कंपनी की कुल आय घटकर 1,333.09 करोड़ रुपये रह गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 2,914.59 करोड़ रुपये रही थी।

भाषा राजेश

राजेश महाबीर

महाबीर