गोदरेज प्रॉपर्टीज ने आवासीय परियोजना के लिए बेंगलुरु में 15 एकड़ जमीन खरीदी

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने आवासीय परियोजना के लिए बेंगलुरु में 15 एकड़ जमीन खरीदी

  •  
  • Publish Date - October 13, 2020 / 05:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) गोदरेज प्रॉपर्टीज ने आवासीय परियोजना के विकास के लिए बेंगलुरु में 15 एकड़ जमीन का टुकड़ा खरीदा है। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि उसने बेंगलुरु के सरजापुर में 15 एकड़ जमीन खरीदने के लिए सौदा किया है। गोदरेज समूह की इकाई गोदरेज प्रॉपर्टीज ने इस सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने यह जानकारी भी नहीं दी है कि उसने यह जमीन किससे खरीदी हैं।

कंपनी ने कहा कि 15 एकड़ में फैली इस परियोजना के तहत करीब 16 लाख वर्ग फुट बिक्रीयोग्य क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इसमें विभिन्न आकार के आवासीय अपार्टमेंट होंगे।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी चेयरमैंन पिरोजशा गोदरेज ने कहा, ‘‘बेंगलुरु हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण बाजार है। यह हमारी देश के प्रमुख रीयल एस्टेट बाजारों में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने की रणनीति के अनुकूल है।’’

भाषा अजय अजय

अजय