गोदरेज प्रॉपर्टीज ने हैदराबाद में अपनी पहली परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की आवासीय संपत्तियां बेचीं

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने हैदराबाद में अपनी पहली परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की आवासीय संपत्तियां बेचीं

  •  
  • Publish Date - March 25, 2025 / 10:41 AM IST,
    Updated On - March 25, 2025 / 10:41 AM IST

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने हैदराबाद में अपनी पहली आवासीय परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की आवासीय संपत्तियां बेची हैं।

कंपनी ने जनवरी में हैदराबाद में अपनी पहली परियोजना शुरू की थी।

गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड शेयर बाजार को मंगलवार को दी सूचना में बताया, उसने कोकापेट में अपनी परियोजना ‘गोदरेज मैडिसन एवेन्यू’ के तहत परियोजना शुरू होने के कुछ ही सप्ताह के भीतर 300 से अधिक मकान बेच दिए हैं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरव पांडे ने कहा कि कंपनी को हैदराबाद में अपनी पहली परियोजना के लिए अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह सफलता हैदराबाद में गोदरेज प्रॉपर्टीज के लिए उपलब्ध व्यापक अवसर और कोकापेट में प्रीमियम आवासीय विकास की मजबूत मांग को दर्शाती है।’’

कंपनी जल्द ही हैदराबाद में अपनी दूसरी परियोजना शुरू करेगी।

गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है।

भाषा निहारिका

निहारिका

निहारिका