सोने और चांदी के दामों में गिरावट, जानिए कीमत
सोने और चांदी के दामों में गिरावट, जानिए कीमत
नई दिल्ली। शनिवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट आई। सोना 60 रुपए और टूटकर 33,160 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी भाव भी 280 रुपए गिरकर 40,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
सराफा कारोबारियों के मुताबिक लोकल ज्वेलर्स और चिल्हर व्यापारियों की मांग घटने और ग्लोबल मार्केट के कमजोर रुख से सोने के दाम में कमी आई है। जबकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का ढलावों की ओर से मांग घटने से चांदी गिरी है।
यह भी पढ़ें : अनिल कुंबले ने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात, छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने पर चर्चा
साथ ही चांदी के दाम में लोकल डिमांड कम होना और ग्लोबल मार्केट का रुख के कारण भी गिरावट आई। ग्लोबल मार्केट की बात करें तो न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.77 फीसदी टूटकर 1,282.30 डॉलर और चांदी भाव 1.26 प्रतिशत घटकर 15.4 डॉलर प्रति औंस रही।

Facebook



