अनिल कुंबले ने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात, छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने पर चर्चा | Anil Kumble meets CM Bhupesh Baghel Discussion on promoting sports in Chhattisgarh

अनिल कुंबले ने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात, छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने पर चर्चा

अनिल कुंबले ने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात, छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने पर चर्चा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : January 19, 2019/11:38 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शनिवार को पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने मुलाकात की। इस दौरान कुंबले ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नई सरकार और उनके मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। अनिल कुंबले छतीसगढ़ फारेस्ट एवं वाइल्ड लाइफ के ब्रांड एम्बेसेडर हैं।

अनिल कुंबले की सीएम भूपेश से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में वाइल्ड लाइफ डेवलपमेंट और खेलों को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि कुंबले को छत्तीसगढ़ के वन्य इलाकों से काफी लगाव भी है। कुंबले वन्य प्रेमी हैं, और वे फोटोग्राफी का भी शौक रखते हैं।

यह भी पढ़ें : बीजेपी ने सीएम भूपेश को दी नसीहत- शीशे के घर में रहकर दूसरों के घरों पर पत्थर न उछालें, पूछे सवाल 

कुंबले टीम इंडिया के टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज़ रहे हैं और वे पूर्व कोच भी रह चुके हैं। कुंबले मेकैनिकल इंजीनियर हैं, लेकिन उनकी रुचि शुरु से क्रिकेट की तरफ रही। उन्होंने 1989 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना शुरु किया और अपना पहला इंटरनेशनल वनडे मैच 1990 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

 
Flowers