Gold Price 2026: साल के पहले ही दिन महंगा हुआ सोना, एक ही बार में बढ़े इतने रुपए, जानें क्या है चांदी की कीमत

Gold Price 2026: साल के पहले ही दिन महंगा हुआ सोना, एक ही बार में बढ़े इतने रुपए, जानें क्या है चांदी की कीमत

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 07:30 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 08:34 PM IST

(Gold Price 2026/ Image Credit: ANI News)

HIGHLIGHTS
  • नए साल के पहले दिन सोना मजबूत होकर 1,38,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा
  • चांदी लगातार दूसरे दिन गिरकर 2,37,400 रुपये प्रति किलोग्राम हुई
  • 2026 में कीमतों पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व और चीन के निर्यात नियंत्रण का असर होगा

नयी दिल्ली: Gold Price 2026 नये साल के पहले दिन बृहस्पतिवार को सोने में मजबूती रही और यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 640 रुपये बढ़कर 1,38,340 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,37,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी।।

Gold Price 2026 हालांकि, चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। यह 1,600 रुपये टूटकर 2,37,400 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी कर सहित) रही, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 2,39,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। बीते वर्ष के दौरान सोने और चांदी दोनों में तेजी शानदार रही। सोने ने 73.45 प्रतिशत का लाभ दिया। इस बीच, चांदी ने लगभग 164 प्रतिशत की बढ़त के साथ सोने से बेहतर प्रदर्शन किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोना बुधवार को 28 डॉलर यानी 0.65 प्रतिशत घटकर 4,310.89 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

मिराए एसेट शेयरखान के कमोडिटीज़ प्रमुख, प्रवीण सिंह ने कहा, ‘‘वर्ष 2025 के आखिरी कारोबारी दिन, अमेरिकी प्रतिफल में सुधार के कारण हाजिर सोना 4,310 डॉलर प्रति औंस पर गिरावट के साथ बंद हुआ।’’ उन्होंने आगे कहा कि अल्पावधि में अंतरराष्ट्रीय सोना की कीमतें एक सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

परिदृश्य के संदर्भ में, मेहता इक्विटीज के उपाध्यक्ष (जिंस) राहुल कलंत्री ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘वर्ष 2026 में, सोने और चांदी की कीमतों के लिए मुख्य उत्प्रेरक वृहद आर्थिक आंकड़े, मौद्रिक और भू-राजनीतिक तत्वों का मिश्रण होगा। इसमें अमेरिकी फेडरल रिजर्व से ब्याज दर को लेकर उम्मीदें, डॉलर की मजबूती या उसकी कमजोरी शामिल हैं। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी के निर्यात पर चीन के नए नियंत्रण से भी वैश्विक आपूर्ति पर असर पड़ने और निकट अवधि में सर्राफा कीमतों को दिशा तय होने की उम्मीद है।

इन्हें भी पढ़े:-

1 जनवरी 2026 को दिल्ली में सोने की कीमत कितनी रही?

1,38,340 रुपये प्रति 10 ग्राम।

चांदी की कीमत कितनी गिरी?

1,600 रुपये गिरकर 2,37,400 रुपये प्रति किलोग्राम रही।

2025 में सोने और चांदी का प्रदर्शन कैसा रहा?

सोना 73.45% बढ़ा, जबकि चांदी ने लगभग 164% की बढ़त दर्ज की।