Gold Silver Price: सस्ता हुआ सोने का दाम, चांदी के दामों में भी आई गिरावट, जानें आज का ताजा भाव

Gold Silver Price: सस्ता हुआ सोने का दाम, चांदी के दामों में भी आई गिरावट, जानें आज का ताजा भाव!

  •  
  • Publish Date - September 26, 2023 / 05:54 PM IST,
    Updated On - September 26, 2023 / 06:25 PM IST

Gold Silver Price Today

नयी दिल्ली: Gold Silver Price कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 150 रुपये की गिरावट के साथ 59,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 850 रुपये की गिरावट के साथ 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,912 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी की कीमत भी गिरावट के साथ 23.05 डॉलर प्रति औंस रह गयी।

Read More: Ganesh Jhanki 2023: शहर में 29 सितंबर को निकलेगी गणेश झांकी, तैयारियां पूरी, महापौर और कलेक्टर ने किया निरीक्षण 

Gold Silver Price एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि मुद्रास्फीति पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों को लंबे समय तक ऊंचा रखने की अटकलों के बीच अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड आय में मजबूत बढ़त के कारण कॉमेक्स में सोना दो सप्ताह के निचले स्तर पर फिसल गया।

Read More: Bhupesh Cabinet Decisions: सुदीप ठाकुर होंगे छत्तीसगढ़ राज्य हिन्दी ग्रंथ अकादमी के संचालक, भूपेश कैबिनेट ने लिया निर्णय 

इस बीच, वायदा कारोबार में सोने का अक्टूबर अनुबंध 30 रुपये गिरकर 58,671 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसके अलावा एमसीएक्स पर चांदी का दिसंबर अनुबंध 111 रुपये टूटकर 72,039 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp