शादी ​सीजनों से पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी के दामों में भी आई भारी गिरावट, देखें ताजा भाव

शादी ​सीजनों से पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी के दामों में भी आई भारी गिरावट, देखें ताजा भाव! Gold became cheaper by Rs 270

  •  
  • Publish Date - November 25, 2022 / 04:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नयी दिल्ली: Gold became cheaper by Rs 270 कमजोर वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की चमक 270 रुपये फीकी होकर 52,837 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गयी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबार में सोना के भाव 53,107 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Read More:  शादी से एक दिन पहले दुल्हन के साथ दूल्हे ने किया ये काम, हो गई मौत, 4 दिन से रह रही थी मंगेतर के घर

Gold became cheaper by Rs 270 इसके अलावा चांदी भी 705 रुपये गिरकर 61,875 प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसंधान विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘मजबूत रुपये और निवेशकों की जोखिम लेने की धारणा से घरेलू सोने की कीमतों पर असर पड़ा।’’

Read More: ये कैसा विरोध! मेडिकल यूनि​वर्सिटी के छात्रों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर किया प्रदर्शन, इस वजह से नाराज हैं स्टूडेंट 

परमार ने कहा कि डॉलर में कमजोर रुख के बीच नवंबर में अबतक सर्राफा की कीमतों में करीब आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,752.5 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी गिरावट के साथ 21.30 डॉलर प्रति औंस पर थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक