नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आने के बाद स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 505 रुपये की गिरावट के साथ 46,518 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 47,023 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
read more: सेंसेक्स 790 अंक उछला, निफ्टी 14,850 के ऊपर पहुंचा
चांदी का भाव भी इस दौरान 828 रुपये की गिरावट के साथ 67,312 रुपये प्रति किलो रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 68,140 रुपये पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव घटकर 1,769 डालर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव 26.02 डालर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा।
read more: कृषि बुनियादी ढांचा निधि से 8,216 करोड़ रुपये के ऋण के लिए 8,665 आव…
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में बुधवार को सोने का हाजिर भाव घटकर 1,769 डॉलर प्रति औंस रहने के कारण सोने की कीमत में गिरावट आई। अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक से पहले डॉलर में सुधार आने के कारण सोने की कीमतों पर दबाव रहा।’’