सोना 400 रुपये टूटा, चांदी 600 रुपये फिसली

सोना 400 रुपये टूटा, चांदी 600 रुपये फिसली

  •  
  • Publish Date - January 17, 2024 / 06:46 PM IST,
    Updated On - January 17, 2024 / 06:46 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 400 रुपये की गिरावट के साथ 63,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 600 रुपये के गिरावट के साथ 75,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

वैश्विक बाजारों में सोना गिरावट के साथ 2,024 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी का भाव भी नुकसान के साथ 22.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि मजबूत डॉलर सूचकांक और अमेरिकी बांड प्रतिफल बढ़ने के कारण सोने पर दबाव देखा गया।

कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,024 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले बंद भाव से 25 अमेरिकी डॉलर कम है।

गांधी ने कहा कि निवेशक अमेरिकी में दिसंबर महीने के खुदरा बिक्री आंकड़े पर बारीकी से नजर रखेंगे। यह बुधवार को जारी किया जाएगा। इसके अलावा अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के सदस्यों के भाषण पर भी नजर होगी जिससे मौद्रिक नीति ब्याज दर के रुख के बारे में पता चलेगा।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण