Gold Price News | Photo Credit: IBC24
नयी दिल्ली: Gold Price News वैश्विक बाजारों में मजबूत रुझानों के कारण, सोने की कीमतों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त जारी रहीं। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 2,650 रुपये बढ़कर 1,40,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्रार्फा संघ ने यह जानकारी दी है। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत सोमवार को 1,38,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
Gold Price News इस साल अब तक, घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में 61,900 रुपये, या 78.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 31 दिसंबर, 2024 को सोने का भाव 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी में भी लगातार दूसरे दिन तेजी आई, और यह 2,750 रुपये बढ़कर 2,17,250 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। पिछले सत्र में, चांदी 10,400 रुपये प्रति किलोग्राम की तेज वृद्धि दर्ज करने के बाद 2,14,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के परिष्ठ विश्लेषक (जिंस), सौमिल गांधी ने कहा, , ‘‘सर्राफा कीमतों में अभूतपूर्व तेजी जारी है, जिसमें हाजिर सोना 4,500 डॉलर के स्तर के करीब एक और मील का पत्थर छू रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तेजी का यह ताजा दौर इस उम्मीद से प्रेरित है कि फेडरल रिजर्व वर्ष 2026 में एक से ज़्यादा बार ब्याज दर में कटौती करेगा, साथ ही बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव सोने और चांदी की सुरक्षित निवेश अपील को मजबूत कर रहा है।’’
कैलेंडर वर्ष के दौरान, चांदी की कीमतों में 31 दिसंबर, 2024 को दर्ज किए गए 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम से 1,27,550 रुपये, या 142.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को, हाजिर सोना 54.3 डॉलर, या 1.22 प्रतिशत बढ़कर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 4,498 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। कैलेंडर वर्ष के दौरान, हाजिर सोना की कीमतों में 31 दिसंबर, 2024 को दर्ज किए गए 2,605.77 डॉलर प्रति औंस से 1,892.23 डॉलर या 72.62 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस बीच, हाजिर चांदी 1.4 प्रतिशत बढ़कर विदेशी व्यापार में पहली बार 70 डॉलर प्रति औंस के निशान को पार कर गई। इस साल अब तक, चांदी की कीमतों में 31 दिसंबर, 2024 को दर्ज किए गए 28.97 डॉलर प्रति औंस से 41.03 डॉलर या 141.62 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।