महंगा हुआ सोना, फीकी पड़ी चांदी की चमक, आज की कीमत जाने यहां
Gold has become expensive : सोने-चांदी की कीमतों में हर रोज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। आज भी सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ है।
Gold price
नई दिल्ली : Gold has become expensive : सोने-चांदी की कीमतों में हर रोज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। आज भी सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ है। आज जहां सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं चांदी के दामों में कमी देखने को मिल है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
यह भी पढ़े : बास्केटबॉल स्टार ब्रिटनी हुए सरेंडर, ड्रग मामले में स्वीकारा दोष
दरअसल, भारतीय सर्राफा बाजार में दस ग्राम सोना महंगा होकर 50,613 रुपये का हो गया है। वहीं, एक किलो चांदी के रेट में गिरावट दर्ज की गई है और अब यह 56,540 रुपये में बिक रही है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।
यह भी पढ़े : स्कूल से आ रही थी रोने की आवाज, ग्रामीणों ने तोड़ा ताला तो उड़ गए होश, जानें पूरा मामला
कीमत बढ़ने के बाद क्या है सोने के दाम जाने यहां
Gold has become expensive : दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 97 रुपये की तेजी के साथ 50,613 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,516 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 303 रुपये की गिरावट के साथ 56,540 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 56,843 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
यह भी पढ़े : इस मशहूर फिल्म अभिनेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में किया गया भर्ती
इस कारण से लगा सोने की कीमतों में गिरावट पर विराम
Gold has become expensive : अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,742 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 19.20 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों से मिले जुले संकेतों और अमेरिकी बांड प्रतिफल में कमी से सोने की कीमतों में गिरावट पर विराम लगा।’’

Facebook



