सोने में मजबूती बने रहने की संभावना, चांदी में स्थिरता संभवः विश्लेषक

सोने में मजबूती बने रहने की संभावना, चांदी में स्थिरता संभवः विश्लेषक

  •  
  • Publish Date - January 18, 2026 / 07:41 PM IST,
    Updated On - January 18, 2026 / 07:41 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) सुरक्षित निवेश की मांग और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से नीतिगत दर में कटौती की उम्मीदों के चलते आने वाले सप्ताह में सोने की कीमतों में तेजी का रुख बने रहने की संभावना है, जबकि तेज उछाल के बाद चांदी में कारोबार कुछ हद तक स्थिर या सीमित दायरे में रह सकता है। विश्लेषकों ने यह राय जताई है।

विश्लेषकों ने कहा कि निवेशकों की नजर अगले सप्ताह वैश्विक स्तर पर जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी। इनमें प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में मुद्रास्फीति के आंकड़े, निजी उपभोग व्यय सूचकांक, सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि और बेरोजगारी भत्ते से जुड़े दावे शामिल हैं।

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस एवं मुद्रा शोध) प्रणव मेर ने कहा कि चीन से आने वाले आर्थिक आंकड़े औद्योगिक धातुओं के लिहाज से अहम होंगे। इसके अलावा, विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का संबोधन और व्यापार शुल्कों से जुड़े अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी बाजार की दिशा तय करने वाले कारक होंगे।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर बीते सप्ताह सोने का वायदा भाव 3,698 रुपये यानी 2.7 प्रतिशत बढ़ा। इस दौरान सोने ने बुधवार को 1,43,590 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड स्तर भी हासिल किया।

मेर ने कहा, ‘कमजोर रुपये और सुरक्षित निवेश की मांग से घरेलू बाजार में सोने को समर्थन मिला। हालांकि शुक्रवार को ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली होने से सोने की कीमतों में कुछ नरमी आई।’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोने का वायदा भाव पिछले सप्ताह 94.5 डॉलर यानी 2.09 प्रतिशत चढ़कर शुक्रवार को 4,595.4 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। सप्ताह के दौरान यह 4,650.50 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया।

एंजेल वन के उप उपाध्यक्ष (शोध) प्रथमेश माल्या ने कहा, ‘भू-राजनीतिक तनाव, कमजोर डॉलर, कम बॉन्ड प्रतिफल और केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीद से सोने को समर्थन मिल रहा है।’

माल्या ने एमसीएक्स पर सोने के भाव 1,46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और वैश्विक बाजार में 4,750 डॉलर प्रति औंस तक जाने की संभावना भी जताई।

जहां तक चांदी का सवाल है तो इसने बीते सप्ताह जोरदार तेजी दिखाई। एमसीएक्स पर इसके भाव करीब 14 प्रतिशत यानी 35,037 रुपये बढ़ गए और यह 2,92,960 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई।

वैश्विक बाजार में भी चांदी 11.6 प्रतिशत बढ़कर 88.53 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

विश्लेषकों का मानना है कि लंबी तेजी के बाद चांदी में सीमित सुधार या ठहराव की स्थिति देखने को मिल सकती है। हालांकि चांदी को लेकर दीर्घकालिक रुझान सकारात्मक बना हुआ है।

इनक्रेड मनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय कुप्पा ने कहा कि चांदी में लंबी तेजी के बाद ठहराव या कीमतों में हल्की गिरावट की स्थिति आना स्वाभाविक है लेकिन इससे व्यापक रुझान पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

भाषा प्रेम

प्रेम

प्रेम