Stock Market Today: क्या आज थम जाएगी बाजार की तेजी? Nifty के इशारे हैं कुछ ऐसे, जिन्हें नजर अंदाज करना पड़ सकता है भारी!
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी करीब 25,464 पर ट्रेड कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 71 अंक नीचे है। इससे यह संकेत मिलते हैं कि आज भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत कमजोर या नकारात्मक रह सकती है।
(Stock Market Today/ Image Credit: IBC24 News)
- गिफ्ट निफ्टी करीब 70–75 अंक नीचे, कमजोर ओपनिंग के संकेत
- एशियाई बाजारों में ज्यादातर तेजी, हांगकांग में कमजोरी
- US मार्केट में उतार-चढ़ाव, Nasdaq और S&P 500 दबाव में
नई दिल्ली: Stock Market Today News आज शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहने के संकेत मिल रहे हैं। वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत और केंद्रीय बजट 2026 से पहले निवेशकों की सतर्कता बाजार की चाल को प्रभावित कर सकती है। बाजार में फिलहाल सावधानी का माहौल बना हुआ है और निवेशक बड़े फैसलों से पहले रुककर हालात को परखते नजर आ रहे हैं।
वैश्विक बाजारों का असर (Impact of Global Markets)
एशियाई शेयर बाजारों में शुक्रवार को ज्यादातर तेजी देखने को मिली। जापान का निक्केई 225 और टॉपिक्स इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं दक्षिण कोरिया के कोस्पी और कोस्डैक में भी मजबूती दिखी। हालांकि, हांगकांग हैंग सेंग फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत के संकेत दिए। दूसरी ओर, अमेरिकी शेयर बाजार रातोंरात गिरावट के साथ बंद हुए, जिससे भारतीय बाजारों पर दबाव बन सकता है।
गुरुवार को भारतीय बाजारों की मजबूती (Strength of Indian Markets)
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने लगातार तीसरे सत्र में तेजी दर्ज की थी। इकनॉमिक सर्वे 2026 में भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत आधार पर बताया गया, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा। इस दिन सेंसेक्स 221 अंक की तेजी के साथ 82,566 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 76 अंक चढ़कर 25,418 के स्तर पर सेटल हुआ।
गिफ्ट निफ्टी के क्या है संकेत? (Gift Nifty Hints)
शुक्रवार सुबह गिफ्ट निफ्टी करीब 25,464 के आसपास ट्रेड करता दिखा, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से लगभग 71 अंक नीचे था। जो यह संकेत देता है कि घरेलू बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत नकारात्मक हो सकती है। बजट से पहले आखिरी सत्र होने के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।
वॉल स्ट्रीट का हाल (Condition of Wall Street)
अमेरिकी शेयर बाजार में गुरुवार को मिला-जुला रुख रहा। S&P 500 और Nasdaq गिरावट के साथ बंद हुए, क्योंकि निवेशक टेक कंपनियों की कमाई और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बढ़ते खर्च को लेकर चिंतित थे। हालांकि डॉव जोन्स अंत में 56 अंकों की बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। माइक्रोसॉफ्ट के नतीजों के बाद शेयर में करीब 10% की गिरावट आई, जबकि मेटा और एप्पल में अच्छी तेजी देखने को मिली है।
सोना, डॉलर और कच्चा तेल (Gold, Dollar and Crude Oil)
सोने की कीमतों में दो हफ्तों की गिरावट के बाद फिर तेजी आई। सोना 1.3% उछलकर 5,447 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी में 2.4% की बढ़त रही। डॉलर इंडेक्स में हल्की मजबूती दिखी, लेकिन यह लगातार दूसरी साप्ताहिक गिरावट की ओर बढ़ रहा है। वहीं कच्चे तेल की कीमतों में मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के कारण उतार-चढ़ाव बना हुआ है।
आज के लिए बाजार का संकेत (Market Signal for Today)
बजट से पहले आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार को मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। एक ओर एशियाई बाजारों में मजबूती है, तो दूसरी ओर गिफ्ट निफ्टी दबाव दिखा रहा है। अमेरिकी बाजारों में तेज उतार-चढ़ाव और टेक शेयरों में हलचल का असर भारतीय बाजार पर भी दिख सकता है। ऐसे में आज का दिन निवेशकों के लिए सावधानी और रणनीति के साथ आगे बढ़ने का है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें:
- Anna Hazare Strike News: आज से शुरू होगा अन्ना हजारे का आमरण अनशन, सरकार से कर रहे ये बड़ी मांग, आप भी जानें यहां
- Chhattisgarh Land guideline prices: छत्तीसगढ़ में जमीन की गाइडलाइन कीमतों में कटौती.. फिलहाल इन दो जिलों के लिए आदेश जारी, पूरे प्रदेश में होगा लागू!
- Raipur Murder News Today: कमिश्नरी लागू होने के बाद रायपुर में पहला मर्डर.. धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट

Facebook


