Gold Price Today: सोने के भाव में बड़ी हलचल, चांदी ने मारी छलांग, आज के रेट्स जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Gold Price Today: सोने के भाव में बड़ी हलचल, चांदी ने मारी छलांग, आज के रेट्स जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Gold Price Today: सोने के भाव में बड़ी हलचल, चांदी ने मारी छलांग, आज के रेट्स जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

(Gold Price Today, Image Credit: ANI News)

Modified Date: July 18, 2025 / 01:52 pm IST
Published Date: July 18, 2025 1:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोना ₹375 और चांदी ₹1300 महंगी हुई।
  • 24 कैरेट गोल्ड ₹1,00,762 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा।
  • चांदी का ताजा रेट ₹1,15,669 प्रति किलो है।

Gold Price Today: शुक्रवार, 18 जुलाई को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिली है। एक बार दोनों कीमती धातुओं ने फिर से गर्म तेवर दिखाए हैं। आज, जहां चांदी के भाव में 1300 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है, वहीं 24 कैरेट सोने के भाव 375 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ गया है। आज जीएसटी समेत 24 कैरेट सोना 1,00,762 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। वहीं चांदी की कीमत 1,15,669 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है।

कल सोने-चांदी का भाव कितना था?

गुरुवार को सोने की कीमत 97,453 रुपये और चांदी का भाव 1,11,000 रुपये प्रति किलो था। शुक्रवार को सोना 97,828 रुपये पर खुला, जबकि चांदी ने 1,12,300 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। इससे स्पष्ट है कि बाजार में सोने-चांदी की मांग और कीमत दोनों तेजी पकड़ ली हैं।

जुलाई में सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल

जुलाई महीने में अब तक चांदी की तेजी सोने से काफी ज्यादा रही है। 30 जून के मुकाबले सोना अब तक 1,942 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है, जबकि चांदी 5,490 रुपये प्रति किलो उछली है। 30 जून को सोना ₹95,886 रुपये और चांदी 1,05,510 रुपये पर बंद हुई थी। जिसमें GST शामिल नहीं है।

 ⁠

इस साल मेंअब तक कितनी तेजी आई

साल 2025 में अब तक सोना 22,088 रुपये और चांदी 26,283 रुपये महंगी हो चुकी है। बता दें कि 31 दिसंबर 2024 को सोना 76,045 रुपये और चांदी 85,680 रुपये पर थी, जो अब काफी ज्यादा ऊपर जा चुकी हैं।

अन्य कैरेट के गोल्ड के भाव

आज 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 97,436 रुपये पर है, जो जीएसटी के साथ 1,00,359 रुपये हो जाता है। 22 कैरेट सोना 89,610 रुपये जो GST के साथ 92,298 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाता है और 18 कैरेट सोने की कीमत 73,371 रुपये और यह GST के साथ 75,572 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।