Gold Price Today: सोने की कीमतों में फिर आया बदलाव, इतने रुपए हुआ सस्ता
Gold Price Today: सोने की कीमतों में फिर आया बदलाव, इतने रुपए हुआ सस्ताः Gold Price Today: There is a change in the prices of gold again
नयी दिल्ली (भाषा) : कमजोर मांग के बीच कारोबारियों के सौदा घटाये जाने से शुक्रवार को वायदा बाजार में सोना का भाव 184 रुपए टूटकर 48,771 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने की डिलिवरी के लिये सोना 184 रुपए यनी 0.38 प्रतिशत घटकर 48,771 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। इसमें 11,395 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
Read more : फिल्म इंडस्ट्री को एक और झटका! फेमस फिल्म डायरेक्टर और अभिनेत्री रवीना टंडन के पिता का निधन
विश्लेषकों के अनुसार सटोरियों के सौदा कम किये जाने सोने के भाव में नरमी रही। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.53 प्रतिशत घटकर 1,827.70 डॉलर प्रति औंस रहा।

Facebook



