इंदौर में सोना के दाम में नरमी

इंदौर में सोना के दाम में नरमी

  •  
  • Publish Date - July 10, 2023 / 07:17 PM IST,
    Updated On - July 10, 2023 / 07:17 PM IST

इंदौर,‌ 10 जुलाई (भाषा) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना के भाव में 50 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई।

कारोबारियों के अनुसार मूल्यवान धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे:

सोना: 60050 रुपये प्रति 10 ग्राम,

चांदी: 71200 रुपये प्रति किलोग्राम,

चांदी सिक्का: 825 रुपये प्रति नग।

भाषा सं

रमण

रमण