Gold Silver Price: आसमान छू रहे सोने के भाव, चांदी में भी आई तेजी, खरीदने से पहले जान लें ताजा रेट…

Gold Silver Price: आसमान छू रहे सोने के भाव, चांदी में भी आई तेजी, खरीदने से पहले जान लें ताजा रेट...

Gold Silver Price: आसमान छू रहे सोने के भाव, चांदी में भी आई तेजी, खरीदने से पहले जान लें ताजा रेट…

Gold-Silver Price Latest Update/ Image Credit: IBC24

Modified Date: February 13, 2025 / 10:36 pm IST
Published Date: February 13, 2025 10:34 pm IST

नई दिल्ली। Gold Silver Price:  अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख के बीच बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 140 रुपये बढ़कर 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 87,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 140 रुपये बढ़कर 87,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 87,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Read More: Child Marriage in Chhattisgarh: जिले में होने जा रहा था 5 नाबालिगों का विवाह.. फेरे लेने की तैयारी थी पूरी, तभी अफसरों ने दी दबिश..

वहीं चांदी की कीमत भी 800 रुपये बढ़कर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में चांदी 97,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सोने ने हाल ही में आए निचले स्तर से उबरकर बृहस्पतिवार को बढ़त दर्ज की, क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा कई विध्वंसक शुल्क घोषणाओं के जवाब में सुरक्षित निवेश की मांग बरकरार है।’’ गांधी के मुताबिक, निवेशकों को चिंता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के व्यापार शुल्क लगाने की घोषणाओं से वैश्विक व्यापार युद्ध शुरू हो सकता है, जो सोने जैसी सुरक्षित धातुओं के लिए अनुकूल स्थिति बना हुआ है।

 ⁠

Read More: President Rule in Manipur: इस राज्य में लागू हुआ राष्ट्रपति शासन, सीएम के इस्तीफे के बाद केंद्र सरकार का बड़ा फैसला 

Gold Silver Price:  एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (कमोडिटी एवं करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘अमेरिकी सीपीआई (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) आंकड़ों में उल्लेखनीय वृद्धि नहीं होने तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की तत्काल जरूरत नहीं होने के संकेत के बावजूद सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी आई।’’ हालांकि, एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 32.77 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर कारोबार कर रहा है।

 


लेखक के बारे में