Gold Rate Today 22k: लगातार चौथे दिन महंगा हुआ सोना, कीमतों में हुई ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, 10 ग्राम खरीदने पर देने होंगे इतने लाख रुपए
Gold Rate Today 22k: लगातार चौथे दिन महंगा हुआ सोना, कीमतों में हुई ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, 10 ग्राम खरीदने पर देने होंगे इतने लाख रुपए
(Gold Rate Today 22k/ Image Credit: Pixabay)
- दिल्ली में सोना ₹1,41,500 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा
- चांदी ₹2,51,000 प्रति किलोग्राम हो गई
- कमजोर डॉलर और फेडरल रिजर्व की नरम टिप्पणियों से सोने में तेजी
नयी दिल्ली: Gold Price Today दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत में लगातार चौथे दिन तेजी रही और यह 1,100 रुपये बढ़कर 1,41,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मजबूत वैश्विक रुख के साथ सोने के दाम में तेजी आई है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। सोमवार को, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,40,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी। सर्राफा संघ ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 1,100 रुपये बढ़कर 1,41,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
Gold Rate Today 22k एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘मंगलवार को सोने में बढ़त जारी रही। इसे कमजोर अमेरिकी डॉलर और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की नरम टिप्पणियों का समर्थन मिला, जिससे आने वाले महीनों में ब्याज दरों में संभावित कटौती को लेकर बाजार की उम्मीदों को बल मिला।’’ सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में भी लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही और यह 7,000 रुपये बढ़कर 2,51,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों को मिलाकर) हो गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 2,44,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोना 11.45 डॉलर यानी 0.26 प्रतिशत बढ़कर 4,460.49 डॉलर प्रति औंस हो गया। मिराए एसेट शेयरखान में जिंस मामलों के प्रमुख प्रवीण सिंह ने कहा, ‘‘…भू-राजनीतिक जोखिम बढ़ने की वजह से हाजिर सोना बढ़त के साथ लगभग 4,460 डॉलर प्रति औंस पर रहा।’’ विदेशी कारोबार में हाजिर चांदी भी मजबूत हुई। यह 1.75 डॉलर यानी 2.28 प्रतिशत बढ़कर 78.36 डॉलर प्रति औंस पर रही।

Facebook


