Mahadev online book case: महादेव सट्टा ऐप मामले में ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई, संचालकों के इतने करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच, अब तक 13 लोग गिरफ्तार
Mahadev online book case: महादेव सट्टा ऐप मामले में ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई, संचालकों के इतने करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच, अब तक 13 लोग गिरफ्तार
Mahadev online book case | Photo Credit: IBC24 File
- ED ने महादेव ऑनलाइन बुक केस में 91.82 करोड़ की संपत्ति अटैच की
- अब तक 2,600 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त/फ्रीज/अटैच
- 13 गिरफ्तारियां और 74 कंपनियां आरोपी बनाई गईं
रायपुर: Mahadev online book case प्रवर्तन निदेशालय ने महादेव ऑनलाइन बुक मामले में 91.82 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच किया है। ED ने मिस परफेक्ट प्लान इन्वेस्टमेंट LLC और M/s एक्जिम जनरल ट्रेडिंग-GZCO के नाम पर रखे गए कुल 74 करोड़ 28 लाख 87 हजार 483 रुपये के बैंक बैलेंस को भी अटैच किया है। ये संस्थाएं सौरभ चंद्राकर, अनिल कुमार अग्रवाल और विकास छपारिया की हैं और इनका इस्तेमाल उन्होंने अपराध की कमाई (PoC) को बेदाग निवेश के रूप में छिपाने और दिखाने के लिए किया था।
Mahadev Betting APP इसके अलावा ED ने 17.5 करोड़ रुपये की संपत्तियां भी अटैच की हैं, जो गगन गुप्ता के नाम और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर थीं। गगन गुप्ता, Skyexchange.com के मालिक हरि शंकर तिबरेवाल का करीबी बताया जा रहा है। ED का कहना है कि ये महंगी प्रॉपर्टी और लिक्विड एसेट्स नकद में कमाए गए अवैध पैसों से खरीदे गए थे।
आपको बता दें कि ED ने इस मामले में अब तक 175 से ज़्यादा जगहों पर तलाशी ली है। चल रही जांच के परिणाम स्वरूप, लगभग 2,600 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति जब्त, फ्रीज या अटैच की गई है। इसके अलावा ED ने इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है और अब तक दायर की गई पांच प्रॉसिक्यूशन शिकायतों में 74 कंपनियों को आरोपी बनाया गया है।
इन्हें भी पढ़े:-
- Maruti Share Price: रिकॉर्ड के करीब पहुंचते ही आई बड़ी गिरावट! मारुति के शेयर अचानक 3% टूटा, निवेशकों की थम गई सांसें!
- Meesho Share Price: औंधे मुंह गिरा Meesho का शेयर! ऑल-टाइम हाई से 32% टूटा स्टॉक, जानिए गिरावट की असली वजह

Facebook


