National Rover Ranger Jamboree : राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी पर बढ़ा विवाद, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका, पद से हटाने को असंवैधानिक बताया
National Rover Ranger Jamboree controversy: हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है। इसमें कहा गया है कि उनको इस पद से हटाने का प्रस्ताव असंवैधानिक है। ना तो उन्हें इस बारे में कोई सूचना दी गई और ना ही कोई सुनवाई का मौका दिया गया है।
National Rover Ranger Jamboree controversy
- स्काउट गाइड के अध्यक्ष पद की दावेदारी मुख्य मुद्दा
- बिना जानकारी दिए किए जा रहे आयोजन
- गजेंद्र यादव को स्काउट्स एंड गाइड का पदेन अध्यक्ष मनोनीत बताया
बिलासपुर। National Rover Ranger Jamboree controversy, छत्तीसगढ़ में नौ से 13 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी पर विवाद गहरा गया है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने खुद को भारत स्काउट गाइड की राज्य परिषद का अध्यक्ष बताते हुए आयोजन को स्थगित करने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है। इसमें कहा गया है कि उनको इस पद से हटाने का प्रस्ताव असंवैधानिक है। ना तो उन्हें इस बारे में कोई सूचना दी गई और ना ही कोई सुनवाई का मौका दिया गया है। पूरी कार्रवाई एकतरफा तरीके से की जा रही है। याचिका पर सुनवाई जल्द होने की बात कही जा रही है।
स्काउट गाइड के अध्यक्ष पद की दावेदारी मुख्य मुद्दा
याचिका में यह भी कहा गया है कि उन्होंने सांसद और परिषद के वैधानिक अध्यक्ष की हैसियत से 5 जनवरी को जंबूरी की बैठक भी ली थी। दरअसल पूरे प्रकरण में बड़ी चुनौती के रूप में सांसद बृजमोहन अग्रवाल और स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के बीच स्काउट गाइड के अध्यक्ष पद की दावेदारी मुख्य है। दोनों अध्यक्ष होने का दावा कर रहे हैं।
बिना जानकारी दिए किए जा रहे आयोजन
National Rover Ranger Jamboree controversy बृजमोहन अग्रवाल का दावा है कि 10 करोड़ की वित्तीय अनियमितता के कारण आयोजन को रदृद कर दिया गया है। इस आयोजन को नवा रायपुर में होना था, परंतु गलत तरीके से बालोद में व्यवस्था की गई है। अपनी याचिका में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि स्काउट गाइड के अध्यक्ष पद पर वे लगातार काम करते आ रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें बिना जानकारी दिए आयोजन किए जा रहे हैं और जगह बदला जा रहा है। पद से हटाने का प्रस्ताव भी लाया गया है।
गजेंद्र यादव को स्काउट्स एंड गाइड का पदेन अध्यक्ष मनोनीत बताया
दरअसल विवाद की शुरुआत उस आदेश से मानी जा रही है, जो 13 दिसंबर 2025 की तारीख में स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के खेमे से मीडिया को भेजा गया, जिसमें उन्हें स्काउट्स एंड गाइड का पदेन अध्यक्ष मनोनीत बताया गया। इसके बाद आयोजन के अधिकार, जिम्मेदारी और फैसलों को लेकर अंदरूनी खींचतान खुलकर सामने आ गई। (National Rover Ranger Jamboree controversy) राज्य सरकार की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि 9 से 13 जनवरी 2026 तक दुधली, जिला बालोद में राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी।
इन्हे भी पढ़ें:
- Rajim News: राजिम में हाइड्रोसिल का ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया अस्पताल में बवाल
- SC Decision on Reservation: आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, ऐसे उम्मीदवार नहीं कर सकते जनरल सीट पर दावा
- MCB News: बीच सड़क पर महिला ने छात्रा को पीटा, नाखून से चेहरे को नोचा, पति से बात करने के शक पर मारपीट का वीडियो वायरल

Facebook


