लगातार गिर रही गोल्ड की कीमत, आज फिर लगाया गोता, चांदी में भी दर्ज की गई गिरावट | Gold, silver fall from weak global trends

लगातार गिर रही गोल्ड की कीमत, आज फिर लगाया गोता, चांदी में भी दर्ज की गई गिरावट

लगातार गिर रही गोल्ड की कीमत, आज फिर लगाया गोता, चांदी में भी दर्ज की गई गिरावट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : May 12, 2021/12:30 pm IST

नई दिल्ली, 12 मई (भाषा) । सोने और चांदी की वैश्विक कीमतों में आयी कमी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को प्रति दस ग्राम सोने की कीमत 229 रुपए गिरकर 47,074 रुपए रह गई।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार इससे पहले सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 47,303 रुपए पर बंद हुई थी।

पढ़ें- सोनू सूद की एक और बड़ी पहल, फ्रांस से मंगाए ऑक्सीजन प्लांट्स, चीन से भी मंगवाए थे ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स

चांदी की कीमत में भी कमी आयी और वह 717 रुपए घटकर 70,807 रुपये प्रति किलो रह गई। इससे पिछले दिन चांदी 71,524 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद इुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना प्रति ओंस 1,832 डॉलर पर नीचे बोला गया जबकि चांदी 27.38 डॉलर प्रति ओंस पर स्थिर रही।

ये भी पढ़ें- शादी, दाह संस्कार कार्यक्रम में 10 लोग ही हो सकेंगे शामिल, शहडोल मे…

एचडीएफसी सेक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कॉमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘डॉलर की मजबूती और बॉंड प्रतिफल बढ़ने से सोने के दाम दबाव में आ गये।’’

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में हो रही बारिश, किसानों को भार…

विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिकी बॉंड प्रतिफल बढ़ने और डालर के मजबूत होने से सोने के दाम तीन सप्ताह के ऊंचे दाम से नीचे आ गये हैं। निवेशकों को अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़ों की भी प्रतीक्षा है।

पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष का बयान, 18+ के वैक्सीनेशन को लेकर स…