Gold-Silver Price Today: सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक हुई तेज, यहां देखे आज के ताजा रेट

Gold-Silver : Gold becomes cheaper, see today's latest rates here : सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक हुई तेज, यहां देखे आज के ताजा रेट.....

Gold-Silver Price Today: सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक हुई तेज, यहां देखे आज के ताजा रेट

Gold Silver Price Today

Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: August 8, 2022 2:05 pm IST

Gold-Silver Price Today : नई दिल्ली। हर रोज की तरह आज भी सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतें जारी कर दी गई है। भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन हलचल के साथ सोने-चांदी के नए भाव जारी किए गए। नए कीमतों के अनुसार आज सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं चांदी के दाम में बढ़ोतरी देखी गई। नए रेट के अनुसार 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 51968 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत आज बढ़ोतरी के साथ 57380 रुपये हो गई है।

बता दें प्रतिदिन एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को यानी दो बार सोने-चांदी के दाम जारी किए जाते हैं। ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला सोना आज 51760 रुपये का मिल रहा है। 916 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 47603 रुपये का हो गया है, जबकि 750 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 38976 रुपये में बिक रहा है। वहीं, 585 प्योरिटी वाले सोने की कीमत आज 30401 रुपये आ गई है। इसके अतिरिक्त, 999 शुद्धता के चांदी के दाम 57380 रुपये हो गए हैं।

Read More : Rajya Sabha Monsoon Session : वेंकैया नायडू की विदाई पर भावुक हुए पीएम मोदी, CWG 2022 को लेकर कही ये बात

 ⁠

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं।

Read More : ‘मेरी सेक्स लाइफ इंट्रस्टिंग नहीं है’, ‘कॉफी विद करण 7’ में नहीं बुलाए जाने पर इस एक्ट्रेस का आया बड़ा बयान

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में