‘मेरी सेक्स लाइफ इंट्रस्टिंग नहीं है’, ‘कॉफी विद करण 7’ में नहीं बुलाए जाने पर इस एक्ट्रेस का आया बड़ा बयान
'My sex life is not interesting', this actress's said in a show: मेरी सेक्स लाइफ इंट्रस्टिंग नहीं है, ‘कॉफी विद करण 7’ में नहीं बुलाए जाने....
Koffee With Karan 7 : मुंबई। बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोडूसर करण जौहर के कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘कॉफी विद करण-7’ में एक्टर-एक्ट्रेस अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज से पर्दा उठाते हैं। बॉलीवुड में कम समय में अपनी अलग पहचान बनाने वाली तापसी पन्नू ने करण जौहर के शो में एंट्री नहीं होने पर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल एक इवेंट शो के दौरान एक्ट्रेस ने अपने सेक्स लाइफ से जुड़ा एक बड़ा राज खोला है।
करण के शो में हिस्सा बनने को लेकर पूछा गया सवाल
बता दें तापसी पन्नू अपनी आने वाले फिल्म ‘दोबारा’ को लेकर काफी बिजी है। इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया है। अनुराग कश्यप के साथ तापसी फिल्म के प्रचार के सिलसिले में एक इवेंट में पहुंचीं। एक ओर वो अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही थीं। अनुराग कश्यप के साथ तापसी फिल्म के प्रचार के सिलसिले में एक इवेंट में पहुंचीं। एक ओर वो अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही थीं। उसी जगह अन्य कमरे में करण जौहर अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे थे। इस शो के दौरान अभिनेत्री से करण जौहर के शो में हिस्सा बनने को लेकर सवाल पूछा गया। अपने हाजिरी जवाब के लिए जानी जाने वाले तापसी ने यहां भी तुरंत अपना रिएक्शन दिया।
‘कॉफी विद करण’ को लेकर बोलीं तापसी
Koffee With Karan 7 : जब करण जौहर के शो में हिस्सा बनने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेबाकी से अपना जवाब दिया। तापसी ने ‘कॉफी विद करण 7’ में नहीं बुलाए जाने पर कहा कि उनकी सेक्स लाइफ बहुत इंट्रस्टिंग नहीं है। गौरतलब है कि ‘कॉफी विद करण 7’ के अभी तक के जितने एपिसोड स्ट्रीम हुए करण जौहर शो में आए मेहमानों से उनकी सेक्स लाइफ पर बातें करते दिखे। इस वजह से ही शो के ऐसे कई प्रोमोज वायरल हुए जिसमें सेलिब्रिटीज सेक्स पर खुलकर बातें करते दिखे।

Facebook



