Gold-silver Price today: सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई नरमी, गोल्ड की कीमतों में आ सकती है भारी गिरावट, जानें क्या है वजह
Gold-silver Price today : अगर आप गोल्ड खरीदना चाहते हैं, तो आपको सुनहरा मौका मिल सकता है। इसके लिए आपको अभी और इंतजार करना चाहिए।
Gold and Silver price today
Gold-silver Price today : अगर आप गोल्ड खरीदना चाहते हैं, तो आपको सुनहरा मौका मिल सकता है। इसके लिए आपको अभी और इंतजार करना चाहिए। ग्लोबल मंदी की वजह से आगे भी सोने की कीमतों में गिरावट का अनुमान है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक भारत में अक्टूबर से दिसंबर के बीच सोने की खपत में पिछले साल की तुलना में करीब एक चौथाई की गिरावट आ सकती है।
बता दें कि पिछले कई महीनों से सोने का भाव एक दायरे में घूम रहा है। अगस्त-2020 में सोने ने 56000 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड हाई बनाया था। उसके बाद सोने में गिरावट हावी हुआ, जिससे अभी तक नहीं उबर पाया है। त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री में बढ़ोतरी जरूर हुई। लेकिन जिस आंकड़े की उम्मीद थी, वहां तक सफलता नहीं मिली। सोने की कीमतों में गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह महंगाई मानी जा रही है। खासकर ग्रामीण इलाकों में सोने की डिमांड कम हो सकती है। ग्रामीण इलाकों में लोग बड़े पैमाने पर इस सीजन में ज्वैलरी खरीदते हैं।
read more : राजधानी के बालिका गृह में 14 साल की लड़की से रेप, संस्था ने कई माह तक नहीं खोला मुंह, आरोपी गिरफ्तार
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक 01 नवंबर को सर्राफा बाजार में सोना सस्ता होकर 50,460 रुपये पर आ गया, जो पिछले महीने की शुरुआत में 52 हजार पर पहुंच गया था। वहीं अगस्त-2020 में सोने ने रिकॉर्ड 56000 रुपये के स्तर को छुआ था। बता दें, खुदरा महंगाई दर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सितंबर में भारत की वार्षिक मुद्रास्फीति दर 7% से ऊपर रही। भारत की सोने की दो-तिहाई मांग आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों से आती है। दिसंबर तिमाही में भारत की सोने की मांग पिछले साल के 343.9 टन से गिरकर करीब 250 टन रह सकती है।
जानें, सोने चांदी का रेट
देश में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 46,740 रुपये है. बीते दिन 46,750 भाव था. यानी दाम में 10 रुपये की कमी आई है। वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत 50,980 रुपये प्रति 10 ग्राम है। बीते दिन भी 24 कैरेट सोने का दाम 50,980 था। यानी दाम में 10 रुपये की कमी आई है। लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 46,750 रुपये है। कल ये कीमत 46,900 रुपये थी। आज सोने की कीमत 150 रुपये घटी है। 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम, 50,990, जो कल 51,160 रुपये थी। यानी आज दाम 170 रुपये कम हुए हैं। बात चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में आज कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया है, आज एक किलो चांदी का रेट 57,500 है।

Facebook



