Gold Silver Price Today: फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी की बढ़ते जा रहे तेवर, जानें अपने शहर का ताजा भाव

Gold Silver Price Today: फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी की बढ़ते जा रहे तेवर, जानें अपने शहर का ताजा भाव | Gold Silver Price Today 9 June 2025

Gold Silver Price Today: फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी की बढ़ते जा रहे तेवर, जानें अपने शहर का ताजा भाव

Gold Price Today /Image Credit: IBC24 File

Modified Date: June 9, 2025 / 01:01 pm IST
Published Date: June 9, 2025 1:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई
  • चांदी की कीमत 65 रुपये बढ़कर 1,05,524 रुपये प्रति किलोग्राम हुई
  • वैश्विक संकेतों और देश में डिमांड कम होने की वजह से आई गिरावट

Gold Silver Price Today: नई दिल्ली। शादियों का सीजन लगभग खत्म होने पर है। बीते कुछ दिनों से सोने-चींदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। चांदी जहां एक बार फिर 1 लाख का पार पहुंच गई है तो वहीं सोना भी अब रेस में लगा हुआ है। बात करें आज यानि 9 जून 2025 की तो सोने और चांंदी की कीमत में मामूली बदलाव देखने को मिल रहा है। घरेलू बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। यह गिरावट वैश्विक संकेतों और देश में डिमांड कम होने की वजह से दर्ज की गई है।

Read More: Corona Active Cases in India: देश में फिर मंडरा रहा कोविड-19 का खतरा! आज मिले इतने नए मरीज, 65 लोगों ने गंवाई जान, जानें ताजा आंकड़े 

आज सोने-चांदी की कीमत (Gold Silver Price Today)

आज सुबह 10:32 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 अगस्त के कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना 479 रुपये सस्ता होकर 96 हजार 557 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था, जबकि शुक्रवार को 97036 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। वहीं, कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 65 रुपये बढ़कर 1,05,524 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

Read More: Kalpataru Projects International Share: बड़ा कॉन्ट्रैक्ट बना टर्निंग पॉइंट! शेयर ने दिखाई धमाकेदार चाल, जानिए आगे का गेम… 

 ⁠

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलिवरी के लिए चांदी अनुबंध की कीमत 65 रुपये या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 1,05,524 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 21,115 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदे करने से चांदी की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 0.21 प्रतिशत बढ़कर 36.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

देश के बड़े शहरो में सोने-चांदी के दाम (Gold Silver Price in India)

शहर का नाम 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
दिल्ली 89,940 98,110
चेन्नई 89,790 97,960
मुंबई 89,790 97,960
कोलकाता 89,790 97,960
जयपुर 89,940 98,110
नोएडा 89,940 98,110
गाजियाबाद 89,940 98,110
लखनऊ 89,940 98,110
बंगलुरु 89,790 97,960
पटना 89,790 97,960

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में