Gold Silver Price Today: सोना सस्ता हुआ या महंगा? खरीदारी से पहले जरूर देखें आज के ताजा भाव

Gold Silver Price Today: सोना सस्ता हुआ या महंगा? खरीदारी से पहले जरूर देखें आज के ताजा भाव

  •  
  • Publish Date - July 21, 2025 / 05:37 PM IST,
    Updated On - July 21, 2025 / 05:37 PM IST

(Gold Silver Price Today, Image Credit: ANI News)

HIGHLIGHTS
  • सोना ₹548 महंगा होकर ₹1,03,754 प्रति 10 ग्राम पर।
  • चांदी ₹60 बढ़कर ₹1,16,142 प्रति किलो पहुंची।
  • सालभर में सोना ₹23,051 और चांदी ₹26,743 उछली।

Gold Silver Price Today: आज सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में भारी बदलाव देखने को मिल है। आज सोने के भाव में 548 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली है। वहीं, चांदी के भाव में 60 रुपये प्रति किलो की हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड जीएसटी के साथ 1,03,754 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से मिल रहा है जबकि चांदी 1,16,142 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई है। बीते शुक्रवार को चांदी 1,12,700 रुपये प्रति किलो और गोल्ड 98,243 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बंद हुआ था। वहीं, आज 24 कैरेट सोना 98,791 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला। लेकिन, चांदी 1,12,760 रुपये प्रति किलो के भाव पर खुला।

इस माह में सोना कितना महंगा हुआ

जुलाई में सोने की रफ्तार चांदी के मुकाबले काफी धीमी रही। इस दौरान सोना जहां 2905 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ा तो चांदी के भाव में 7190 रुपये की तेजी दर्ज की गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन रेट्स के अनुसार 30 जून को सोना 95,886 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बंद हुआ था। तो वहीं, चांदी 1,05,510 रुपये प्रति किलो की कीमत पर बिकी। जानकारी के लिए बता दें कि इसमें जीएसटी नहीं जुड़ा है।

इस वर्ष गोल्ड 23,051 और चांदी 26,743 रुपये की तेजी

इस साल सर्राफा बाजारों में सोना लगभग 23051 रुपये और चांदी 26743 रुपये की तेजी आ चुकी है। 31 दिसंबर 24 को गोल्ड 76,045 रुपये प्रति 10 के भाव पर और चांदी 85,680 रुपये प्रति किलो के भाव पर खुला था। लेकिन इस दिन सोना 75,740 रुपये पर और चांदी 86,017 रुपये प्रति किलो के मूल्य पर बंद हुई थी।

सोने के अन्य कैरेट के भाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA)द्वारा जारी रेट्स के अनुसार, 23 कैरेट सोना 545 रुपये उछलकर 98,395 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर पहुंच गया। जीएसटी के साथ इसकी कीमत अब 1,01,346 रुपये है। किंतु अभी इसमें मेकिंग चार्ज शामिल नही है। 22 कैरेट सोने की कीमत 90,493 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रही है। जीएसटी जोड़कर 93,207 रुपये हो गया है। आज 18 कैरेट सोने की कीमत 411 रुपये की तेजी के साथ 74,093 और जीएसटी जोड़कर इसकी कीमत 76,315 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।

बता दें कि, ये रेट्स इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं, लेकिन अलग-अलग शहरों में कीमतों में 1000 रुपये से 2000 रुपये तक का अंतर हो सकता है। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के आसपास तो दूसरा 5 बजे के करीब।

आज 24 कैरेट सोने की कीमत क्या है?

जीएसटी सहित 24 कैरेट गोल्ड ₹1,03,754 प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है।

चांदी की आज की कीमत क्या है?

आज चांदी ₹1,16,142 प्रति किलो की दर से बिक रही है।

जुलाई महीने में सोना और चांदी कितने महंगे हुए हैं?

जुलाई में सोना ₹2,905 और चांदी ₹7,190 महंगी हुई है।

IBJA क्या है और इसके रेट्स कितने बार आते हैं?

IBJA (इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन) दिन में दो बार हाजिर रेट जारी करता है - दोपहर 12 बजे और शाम 5 बजे के आसपास।