Gold Silver Price Today: छठ पूजा से पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी भी लुढ़की, जानें आज का रेट
Gold Silver Price Today: सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा से पहले सोने के भाव में नरमी देखी जा रही है। वह चांदी भी लुढ़की है।
Gold Silver Price Today
नयी दिल्ली। Gold Silver Price Today: सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा से पहले सोने के भाव में नरमी देखी जा रही है। वह चांदी भी लुढ़की है। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख और रुपये के मूल्य में सुधार आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 101 रुपये टूटकर 51,024 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,125 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत भी 334 रुपये लुढ़ककर 58,323 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को डॉलर का भाव अपने उच्चतम स्तर से नीचे आया। इसके बाद यहां आरंभिक कारोबार में रुपया 67 पैसे की तेजी के साथ 82.14 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हो गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,664 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी गिरावट के साथ 19.41 डॉलर प्रति औंस रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘रुपये के मजबूत होने और कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमतों में गिरावट से घरेलू बाजार में सोने में गिरावट आई।’’

Facebook



