Gold Silver Price Today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना भी हुआ महंगा, आज के रेट जानकर रह जाएंगे दंग!

Gold Silver Price Today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना भी हुआ महंगा, आज के रेट जानकर रह जाएंगे दंग!

  •  
  • Publish Date - July 23, 2025 / 03:11 PM IST,
    Updated On - July 23, 2025 / 03:14 PM IST

(Gold Silver Price Today, Image Credit: ANI News)

HIGHLIGHTS
  • चांदी ₹1,16,216/kg पर पहुंची - ऑल टाइम हाई लेवल
  • सोना ₹1,00,390 प्रति 10 ग्राम पर हल्की तेजी के साथ
  • जापान-अमेरिका ट्रेड डील से सोने की मांग में हल्की गिरावट

Gold Silver Price Today: बुधवार, 23 जुलाई को घरेलू वायदा बाजार (Domestic Futures Market) में सोना और चांदी की कीमतों में फिर से तेजी देखने को मिली है। इससे पहले मंगलवार को शुरुआती कारोबार में दोनों धातुओं में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन आज के कारोबार में स्पॉट मार्केट में मजबूत खरीददारी और डॉलर की स्थिरता ने कीमतों को फिर से ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।

चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 9:20 बजे 5 अगस्त की एक्सपायरी वाला गोल्ड 0.06% की तेजी के साथ 1,00,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं, 5 सितंबर की एक्सपायरी वाली चांदी में 0.49% की उछाल दर्ज की गई और इसका भाव 1,16,216 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया। यह चांदी का अब तक का नया रिकॉर्ड स्तर है।

नई ट्रेड डील का असर बाजार पर

वहीं, दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जापान के साथ की गई नई ट्रेड डील का भी प्रभाव बाजार पर पड़ा है। इस डील के मुताबिक, जापान से अमेरिका में आयात होने वाले उत्पादों पर 15% टैरिफ लगाया जाएगा। इस खबर से निवेशकों में सतर्कता देखने को मिली। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह डील बाजार में रिस्क लेने की प्रवृत्ति को बढ़ा सकती है, जिससे सोने की मांग में थोड़ी नरमी आई है।

चांदी में तेजी की मुख्य वजह क्या?

चांदी की कीमतों में आई इस उछाल के पीछे की मुख्य वजह घरेलू बाजार में जबरदस्त खरीददारी, डॉलर में स्थिरता और उद्योग एवं निवेश दोनों से बनी मजबूत डिमांड है। जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने-चांदी की चाल वैश्विक आर्थिक हालात, यूएस ट्रेड पॉलिसी और डॉलर इंडेक्स की दिशा पर निर्भर करेगी।

आज सोने का भाव कितना रहा?

MCX पर 5 अगस्त एक्सपायरी वाला सोना ₹1,00,390 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था।

चांदी ने कौन सा नया रिकॉर्ड बनाया है?

5 सितंबर एक्सपायरी वाली चांदी का भाव ₹1,16,216 प्रति किलोग्राम पहुंच गया, जो अब तक का रिकॉर्ड हाई है।

चांदी की कीमतों में तेजी की मुख्य वजह क्या रही?

डोमैस्टिक स्पॉट मार्केट में जोरदार खरीदारी और डॉलर में स्थिरता चांदी की तेजी के मुख्य कारण रहे।

आगे सोना-चांदी के दाम किस पर निर्भर करेंगे?

इन धातुओं के दाम आगे वैश्विक आर्थिक हालात, यूएस ट्रेड पॉलिसी और डॉलर मूवमेंट पर निर्भर करेंगे।