Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के भाव में आज गिरावट या उछाल? जानें हर कैरेट की ताजा कीमत

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के भाव में आज गिरावट या उछाल? जानें हर कैरेट की ताजा कीमत

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के भाव में आज गिरावट या उछाल? जानें हर कैरेट की ताजा कीमत

(Gold Price Today, Image Credit: ANI News)

Modified Date: September 11, 2025 / 05:41 pm IST
Published Date: September 11, 2025 5:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 24 कैरेट सोना ₹212 सस्ता होकर ₹1,09,223 प्रति 10 ग्राम हुआ
  • चांदी ₹327 की गिरावट के साथ ₹124,267 प्रति किलो पर
  • सितंबर में सोना ₹6,835 और चांदी ₹6,695 महंगी हो चुकी

नई दिल्ली: Gold Silver Price 11 September: इस सितंबर में सोना 6835 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है। जबकि, चांदी की कीमत में प्रति किलो 6695 रुपये का उछाल आया है। आज जीएसटी के साथ सर्राफा मार्केट में चांदी 127868 रुपये किलो हो गई है। जबकि, सोना 112691 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

Gold Silver Price 11 September: आज गुरुवार 11 सितंबर को सोने-चांदी की कीमतों में थोड़ी नरमी देखने को मिली है। सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट गोल्ड के रेट 212 रुपये सस्ता होकर बिना जीएसटी के साथ 109,223 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि, चांदी की कीमत में 327 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखने को मिली है।

इस माह में सोने-चांदी के रेट कितने बढ़े?

इस माह सितंबर में अब तक सोना 6835 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ चुका है। जबकि, चांदी की कीमत में प्रति किलो 6695 रुपये की तेजी आ चुकी है। इंडिया बुलियने ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के रेट्स के अनुसार अगस्त के अंतिम कारोबारी दिन को सोना 102,388 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी भी 117,572 रुपये प्रति किलो की कीमत पर बंद हुई थी।

 ⁠

जीएसटी के साथ सोने-चांदी के ताजा रेट

आज GST के साथ सर्राफा मार्केट में चांदी 127,868 रुपये किलो हो गई है। जबकि, सोना 112,691 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया है। आइबीजेए के अनुसार बुधवार को चांदी बिना जीएसटी 124,594 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी। जबकि, सोना 109,635 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बंद हुआ था।

कैरेट के हिसाब से आज गोल्ड के भाव

आज 23 कैरेट सोना 210 रुपये फिसलकर 108,786 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। जीएसटी के साथ इसकी कीमत 112,049 रुपये हो गई है। इसमें मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है।
22 कैरेट सोने की कीमत 378 रुपये घटकर 100,048 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। जीएसटी जोड़कतर यह 103,049 रुपये है।
आज 18 कैरेट सोने की कीमत 309 रुपये गिरकर 81,917 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया और जीएसटी के साथ यह 84,374 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है।
वहीं 14 कैरेट गोल्ड जीएसटी के साथ 65,812 रुपये के भाव पर पहुंच गया है।

दिन में दो बार जारी होता है ताजा भाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA)ने सोने-चांदी के ताजा रेट जारी किए हैं। आपके शहर में इसमें 1000 रुपये से 2000 रुपये का फर्क हो सकता है। बता दें कि आईबीजेए दिन में दो बार ताजा रेट जारी करता है। पहली बार दोपहर करीब 12 बजे और दूसरा 5 बजे के आसपास जारी होता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।