निवेशकों की मुनाफावसूली से वायदा बाजार में सोना, चांदी के भाव में नरमी

Ads

निवेशकों की मुनाफावसूली से वायदा बाजार में सोना, चांदी के भाव में नरमी

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 03:43 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 03:43 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) वायदा कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में बृहस्पतिवार को गिरावट आई। अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और वैश्विक स्तर पर तनाव में कमी आने के बीच कारोबारियों ने ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली की।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में फरवरी आपूर्ति के लिए सोने के वायदा भाव में 1,088 रुपये यानी 0.71 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 1,51,774 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसमें कुल 11,996 लॉट का कारोबार हुआ।

सोने के भाव में बुधवार को 7,910 रुपये यानी 5.25 प्रतिशत की तेजी आई थी और यह अब तक के उच्चतम स्तर 1,58,475 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। हालांकि बाद में यह 3.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,52,862 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

इसी तरह, मार्च आपूर्ति के लिए चांदी के वायदा भाव में 1,534 रुपये यानी 0.48 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 3,16,958 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। इसमें 9,555 लॉट का कारोबार हुआ।

पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 3,35,521 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद 3,18,492 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। यह पिछले बंद भाव से 17,029 रुपये यानी 5.07 प्रतिशत की गिरावट थी।

ऑगमोंट की शोध प्रमुख रेनिशा चैनानी ने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय देशों पर नए शुल्क लगाने की चेतावनी वापस लेने और ग्रीनलैंड पर नरम रुख के संकेत से भू-राजनीतिक तनाव में कुछ कमी आई, जिससे सोने और चांदी की कीमतों में मुनाफावसूली देखी गई।’’

उन्होंने कहा कि बल का प्रयोग नहीं किए जाने के ट्रंप के आश्वासन से सोने की कीमतों पर दबाव पड़ा और सुरक्षित निवेश की मांग कम हो गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, फरवरी आपूर्ति के लिए कॉमेक्स सोना वायदा भी अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से नीचे आ गया और 8.76 अमेरिकी डॉलर यानी 0.18 प्रतिशत टूटकर 4,828.74 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

पिछले सत्र में, इसने 4,890.35 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस का नया शिखर छुआ था, लेकिन अंत में 52.8 अमेरिकी डॉलर यानी 1.08 प्रतिशत टूटकर 4,837.5 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर रहा था।

कॉमेक्स के मार्च अनुबंध के चांदी वायदा भाव में भी गिरावट आई, लेकिन बाद में इसमें 1.30 अमेरिकी डॉलर यानी 1.41 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 93.94 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

मंगलवार को चांदी का भाव रिकॉर्ड 95.78 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम