शादी सीजन के पहले सस्ता हुआ सोना, कीमतों में फिर से तेज गिरावट, फटाफट चेक करें ताजा दाम

शादी सीजन के पहले सस्ता हुआ सोना, कीमतों में फिर से तेज गिरावट, फटाफट चेक करें ताजा दाम! gold silver rate today india

शादी सीजन के पहले सस्ता हुआ सोना, कीमतों में फिर से तेज गिरावट, फटाफट चेक करें ताजा दाम

Gold and Silver Price Reduced

Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: November 21, 2022 5:25 pm IST

नईदिल्ली। gold silver rate today india शादियों के सीजन शुरु हो चुके है। ऐसे में सर्राफा बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। वहीं सोने चांदी के दामों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रही है। अगर आप भी सोना खरीदने का सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है। जानकारी के अनुसार सोने की कीमत में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को सोने के दामों में 111 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद सोने की कीमत 52,477 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

Read More: MP Weather Updates : ठंडी हवाओं से ठिठुरा प्रदेश! इन जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट, इस दिन के बाद फैलेगा कोहरा 

gold silver rate today india आपको बता दें कि सोमवार को सोना 111 रुपये या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,477 रुपये प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी के दामों में भी गिरावट देखने को मिली है। आज यानी सोमवार को चांदी के दाम में 201 रुपए ​की गिरावट आई है। जिसके बाद चांदी 60,674 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

 ⁠

Read More:  तहसीलदार ने खेत में फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी, तबादलों से हो चुका था परेशान

विदेशी बाजारों में कीमती धातु की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 408 रुपये की गिरावट के साथ 52,847 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 53,255 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 594 रुपये की गिरावट के साथ 61,075 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,745.5 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी की गिरावट 20.83 डॉलर प्रति औंस थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।