शादी सीजन के पहले सस्ता हुआ सोना, कीमतों में फिर से तेज गिरावट, फटाफट चेक करें ताजा दाम
शादी सीजन के पहले सस्ता हुआ सोना, कीमतों में फिर से तेज गिरावट, फटाफट चेक करें ताजा दाम! gold silver rate today india
Gold and Silver Price Reduced
नईदिल्ली। gold silver rate today india शादियों के सीजन शुरु हो चुके है। ऐसे में सर्राफा बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। वहीं सोने चांदी के दामों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रही है। अगर आप भी सोना खरीदने का सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है। जानकारी के अनुसार सोने की कीमत में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को सोने के दामों में 111 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद सोने की कीमत 52,477 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
gold silver rate today india आपको बता दें कि सोमवार को सोना 111 रुपये या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,477 रुपये प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी के दामों में भी गिरावट देखने को मिली है। आज यानी सोमवार को चांदी के दाम में 201 रुपए की गिरावट आई है। जिसके बाद चांदी 60,674 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
Read More: तहसीलदार ने खेत में फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी, तबादलों से हो चुका था परेशान
विदेशी बाजारों में कीमती धातु की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 408 रुपये की गिरावट के साथ 52,847 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 53,255 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 594 रुपये की गिरावट के साथ 61,075 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,745.5 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी की गिरावट 20.83 डॉलर प्रति औंस थी।

Facebook



