jio यूजर्स के लिए खुशखबरी! सस्ते रीचार्ज में भी अब Free मिलेगा Netflix, Amazon Prime, नहीं चुकाने पड़ेगे अब extra पैसे

Good news for jio users! Now Netflix, Amazon Prime will be available free even in cheap recharge : प्लान में OTT Subscription भी दिया जाता है

jio यूजर्स के लिए खुशखबरी! सस्ते रीचार्ज में भी अब Free मिलेगा Netflix, Amazon Prime, नहीं चुकाने पड़ेगे अब extra पैसे

Reliance Jio Independence Day Offer

Modified Date: January 18, 2023 / 06:32 pm IST
Published Date: January 18, 2023 6:30 pm IST

Good news for jio users: जिओ यूजर्स के लिए खुशखबरी। कंपनी ने नए साल में यूजर्स के लिए एक ऐसा शानदार प्लान लेके आए है। जानकर आप हैरान रह जाएंगे। नए साल में कंपनी ने यूजर्स के लिए 2 शानदार प्लान लांच किये है। जिसमे यूजर्स को न सिर्फ कालिंग बल्कि कोई सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का फ्री एक्सेस दिया जाएगा। बता दें कि ये ऑफर Jio के Postpaid Plan में दिया जा रहा है। महज 399 रुपय में मिलने वाली खासियत के बारे में आप सुनेंगे तो आज ही इसे खरीद लेंगे।

यह भी पढ़े :मॉडर्ना का प्रयोगात्मक कैंसर टीका मेलानोमा का इलाज करता है, रोकथाम नहीं

Jio 399 Postpaid Plan 

 ⁠

Jio 399 Postpaid Plan  में अब Unlimited Calling की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 75GB Data भी मिल रहा है। इसके अलावा जियो का ये प्लान 100SMS/Day भी ऑफर करता है। OTT Offer के साथ ये प्लान और भी शानदार हो जाता है। क्योंकि इस प्लान में Netflix, Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है।

यह भी पढ़े :सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग को नेपाल सरकार से 143 करोड़ रुपये का ठेका मिला

Jio 599 Postpaid Family Plan-

अब आता है Family Plan… Jio 599 Postpaid Plan में भी कई शानदार सुविधाएं मिल रही हैं। ये प्लान 100GB Data ऑफर करता है। फैमिली प्लान होने की वजह से इसमें 1 Additional SIM Card दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें Unlimited Calling की सुविधा भी मिल रही है। बात करें OTT सुविधाओं की तो इसमें भी Netflix, Amazon का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री दिया जा रहा है।

यह भी पढ़े : यूक्रेन की राजधानी में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 16 लोगों की मौत

Jio 799 Postpaid Family Plan-

Jio 799 Postpaid Plan भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। क्योंकि इसमें 2 Additional SIM Card दी जाती हैं। इसमें 150GB Data भी दिया जा रहा है। Unlimited Calling के अलावा इसमें भी Netflix, Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। ये प्लान 200GB Data Rollover Offer करता है। कुल मिलाकर ये प्लान फैमिली मेंबर्स के लिए बेस्ट साबित हो सकता है। आप इस प्लान को भी आसानी से खरीद सकते हैं।

 

 

 


लेखक के बारे में