खुशखबरी! FD पर ये बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, इन ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा

Good News! SBI Bank is giving the highest interest on FD खुशखबरी! FD पर ये बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, इन ग्राहकों को होगा सबसे बड़ा फायदा

  •  
  • Publish Date - October 18, 2022 / 10:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

SBI Bank is giving the highest interest on FD: नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में ग्राहकों को एफडी पर बंपर ब्याज मिल रहा है। ये सुविधा बैंक, SBI पेंशनभोगियों को दे रहा है। पेंशनर्स अब 5 से 10 साल की अवधि के लिए FD पर 7.65% ब्याज पा सकते हैं। बता दें कि SBI अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 1% अतिरिक्त FD ब्याज देता है। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी पर ब्याज दरों में 20 बेसिस पॉइंट्स तक की बढ़ोतरी की है।

यह बढ़ोतरी सभी टेन्योर के लिए की गई है। नई ब्याज दरें दो करोड़ रुपये से कम एफडी पर लागू होंगी। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक बढ़ी हुई दरें 15 अक्टूबर, 2022 से लागू होगी। बैंक ने दो महीने के अंतराल के बाद रिटेल टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। एफडी की ब्याज दरों में 10 से 20 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की गई है।

Read more: World Menopause Day 2022: पीरियड्स का बंद होना भी किसी चुनौतीपूर्ण से कम नहीं, जानें मेनोपॉज के ये तीन स्टेज 

जानिए किसे मिलेगा फायदा
15 अक्टूबर से FD दरों में संशोधन के बाद, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 साल और उससे अधिक की FD पर ब्याज दर बढ़कर 6.65% हो गई है। इसका मतलब है कि एसबीआई पेंशनभोगी 5 साल और उससे अधिक की जमा राशि पर 7.65% (6.65% + 1%) ब्याज प्राप्त कर सकता है। आम जनता के लिए 3.00% से 5.85% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50% और 6.65% की दर से ब्याज दे रहा है।

क्या है बैंक की नई दरें
SBI Bank is giving the highest interest on FD: — एसबीआई ने 7 दिन से 45 दिन की अवधि की एफडी पर ब्याज दर 2.90 फीसदी से बढ़ाकर 3 फीसदी कर दी है।
— इसी तरह 46 दिन से 179 दिन की अवधि के लिए इसे चार फीसदी कर दिया गया है. पहले यह 3.90 फीसदी था।
— 180 से 210 दिन की अवधि के लिए ब्याज 4.55 फीसदी से बढ़कर 4.65 फीसदी हो गया है।
— बैंक ने 211 दिन से एक साल से कम अवधि की एफडी पर ब्याज दर 4.70 फीसदी कर दी है. पहले यह 4.60 फीसदी थी।

Read more: बिना दुपट्टा का मिला छात्र का शव, ​परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला 

— इसी तरह 1 साल और 2 साल से कम अवधि के बीच इसे 5.45 फीसदी से बढ़ाकर 5.60 फीसदी कर दिया गया है।
— 2 साल और 3 साल से कम अवधि के बीच अब 5.50 फीसदी के बजाय 5.65 फीसदी ब्याज मिलेगा।
— 3 साल और 5 साल से कम अवधि के बीच इसकी दर 5.60 फीसदी से बढ़कर 5.80 फीसदी हो गई है।
— 5 साल से 10 साल तक की अवधि पर एफडी 5.65 फीसदी से 5.85 फीसदी हो गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें