सरकार के हैकथॉन को डार्क पैटर्न का पता लगाने के लिए नवप्रवर्तन समाधान मिले

सरकार के हैकथॉन को डार्क पैटर्न का पता लगाने के लिए नवप्रवर्तन समाधान मिले

  •  
  • Publish Date - February 18, 2024 / 08:18 PM IST,
    Updated On - February 18, 2024 / 08:18 PM IST

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि सरकार को हैकथॉन के अंतिम दौर में ई-कॉमर्स मंचों पर डार्क पैटर्न का पता लगाने के लिए नवप्रवर्तन समाधान मिले हैं।

उन्होंने कहा है कि ये समाधान ऑनलाइन भ्रामक प्रथाओं को विनियमित करने में महत्वपूर्ण साबित होंगे।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा चिन्हित 13 डार्क पैटर्न के लिए ये समाधान तैयार किए गए हैं।

सरकार ने दिसंबर 2023 में उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने के लिए ई-कॉमर्स मंचों पर ‘डार्क पैटर्न’ के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।

कंपनियां या कारोबारी ‘डार्क पैटर्न’ के जरिए ग्राहकों को धोखा देने या उनके व्यवहार अथवा पसंद को प्रभावित करने की कोशिश करते है।

बयान में कहा गया कि ये समाधान उपभोक्ताओं को कुछ विशिष्ट डार्क पैटर्न के बारे में सचेत करते हैं, वास्तविक समय का आंकड़ा देते हैं और अन्य उभरते डार्क पैटर्न को चिह्नित करके सरकार को समाधान भी प्रदान करते हैं।

मंत्रालय ने कहा कि इन परियोजनाओं को डिजिटल पारदर्शिता बढ़ाने, उपयोगकर्ताओं को सशक्त बनाने और एक सुरक्षित ऑनलाइन वातावरण को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है।

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), वाराणसी के सहयोग से 17 फरवरी को ‘डार्क पैटर्न्स बस्टर हैकथॉन’ की अंतर-कॉलेज प्रतियोगिता के अंतिम दौर का आयोजन किया था। इसमें 50 प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों के 500 से अधिक छात्रों ने भाग लिया था।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय