लखनऊ, 21 मई (भाषा ) छात्रों को कौशल विकास के साथ ही आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अलीगंज, लखनऊ ने टाटा मोटर्स, लखनऊ के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) किया है।
समझौते के तहत संस्थान के 16 तकनीकी व्यवसायों के छात्रों को आधुनिक मशीनों पर प्रशिक्षण देने के लिए टाटा मोटर्स भेजा जाएगा, जहां उन्हें ऑन-जॉब ट्रेनिंग के साथ छह माह के व्यावहारिक प्रशिक्षण के दौरान भत्ते के रूप में 10,100 रुपये के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
एक बयान के मुताबिक, प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमितस राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि इस एमओयू का उद्देश्य छात्रों को वास्तविक उद्योग आधारित प्रशिक्षण देना है, जिससे उनकी व्यावसायिक दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि हो सके। प्रशिक्षण के दौरान टाटा मोटर्स द्वारा छात्रों को ₹10,100 का मासिक भत्ता (स्टाइपेंड), मुफ्त कैंटीन और आने-जाने के लिए बस सुविधा भी दी जा रही है। यह सुविधा खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए बड़ी राहत है।
भाषा जफर रवि कांत अजय
अजय