गेहूं की सरकारी खरीद 232.5 लाख टन के करीब

गेहूं की सरकारी खरीद 232.5 लाख टन के करीब

  •  
  • Publish Date - April 27, 2021 / 05:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

नयी दिल्ली , 27 अप्रैल (भाषा) न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के चालू मौसम में अब तक सरकारी एजेंसियों द्वारा 43,916.20 करोड़ रुपये के 232.49 लाख टन गेहूं की खरीद की गई है। सरकार ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे 22,20,665 किसान लाभान्वित हो चुके हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि रबी विपणन सत्र 2021-22 के लिए हाल ही में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, गुजरात तथा जम्मू और कश्मीर राज्यों में गेहूं की खरीद शुरू हुई है।

विज्ञप्ति के अनुसार 26 अप्रैल तक के आंकड़ों के अनुसार एमएसपी पर कुल 232.49 लाख टन गेहूं खरीदा गया था।

इसी तरह खरीफ 2020-21 के धान की सरकारी खरीद के तहत 710.53 लाख टन से अधिक धान क्रय किया जा चुका है। इसमें खरीफ फसल का 702.24 लाख टन और रबी फसल का 8.29 लाख टन धान शामिल है। पिछले वर्ष की इसी समान अवधि में 646.36 लाख टन धान खरीदा गया था।

सरकार के अनुसार मौजूदा खरीफ विपणन सत्र में लगभग 106.35 लाख किसानों को पहले ही एमएसपी मूल्य पर 1,34,148.29 करोड़ रुपये का भुगतान करके खरीद से लाभान्वित किया जा चुका है।

भाषा मनोहर रमण

रमण