नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 326 लाख टन धान की खरीद की है। एमएसपी पर यह खरीद लगभग 64,000 करोड़ रुपये की है।
एक सरकारी बयान में कहा गया है, ‘‘खरीफ विपणन सत्र 2021-22 में किसानों से एमएसपी पर धान खरीद सुचारू रूप से चल रही है, जैसा कि पिछले वर्षों में किया गया था।’’
खरीफ विपणन सत्र अक्टूबर से सितंबर महीने तक चलता है।
आठ दिसंबर तक, चंडीगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना, राजस्थान, केरल, तमिलनाडु, बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 326 लाख टन धान की खरीद की गई है।
बयान में कहा गया है, ‘‘अब तक 63,897.73 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य के साथ लगभग 25.94 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं।’’
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण