सीरम इंस्टीट्यूट के CEO ने पूछा- सभी को कोरोना वैक्सीन देने के लिए क्या सरकार 80 हजार करोड़ रुपए इंतजाम करेगी?

सीरम इंस्टीट्यूट के CEO ने पूछा- सभी को कोरोना वैक्सीन देने के लिए क्या सरकार 80 हजार करोड़ रुपए इंतजाम करेगी?

सीरम इंस्टीट्यूट के CEO ने पूछा- सभी को कोरोना वैक्सीन देने के लिए क्या सरकार 80 हजार करोड़ रुपए इंतजाम करेगी?
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: September 26, 2020 3:17 pm IST

पुणे: सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आदर पूनावाला ने सवाल किया है कि क्या सरकार के पास कोरोना वायरस के टीके को खरीदने और उसके वितरण के लिए 80,000 करोड़ रुपये का इंतजाम करेगी। एसआईआई द्वारा ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ मिलकर कोरोना वायरस के संभावित टीके का उत्पादन कर रही है।

Read More: बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन की तबीयत बिगड़ी, इंदौर के निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती

पूनावाला ने ट्वीट किया, ‘‘ झटपट सवाल:क्या भारत सरकार के पास अगले एक साल के दौरान 80,000 करोड़ रुपये उपलब्ध होंगे? भारत में सभी के लिए टीका खरीदने और उसका वितरण करने के लिए इतनी राशि की जरूरत होगी।’’ उन्होंने इसमें प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को भी टैग किया है। पूनावाला ने कहा कि अगली यह चुनौती है जिससे हमें जूझना होगा।

 ⁠

Read More: कोरोना मरीजों की अनदेखी और लापरवाही के चलते हटाए गए डॉ आरके तिवारी, डॉ राकेश श्रीवास्तव होंगे JP अस्पताल के नए अधीक्षक

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह सवाल इसलिए पूछ रहा हूं क्योंकि भारत और विदेश के वैक्सीन विनिर्माता खरीद और वितरण के मामले में हमारे देश की जरूरत को पूरा कर पाएं, इसके लिए योजना और दिशा की जरूरत है।’’ एसआईआई ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के जेनर इंस्टिट्यूट द्वारा विकसित संभावित टीके का ब्रिटेन-स्वीडन की फार्मा कंपनी एस्ट्रजेनेका के साथ सहयोग में विनिर्माण के लिए करार किया है। इससे पहले एसआईआई ने घोषणा की थी कि वह भारत सहित निम्न और मध्यम आय वर्ग के देशों को यह टीका तीन डॉलर में उपलब्ध कराएगी।

Read More: भोपाल में दो रेलवे अफसरों ने नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से पूरी की हवस, कमरे से शराब की बोतल और अपत्तिजनक सामान बरामद


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"