वित्त वर्ष 2025-26 तक सात अरब डॉलर के चमड़े के निर्यात का लक्ष्य: सीएलई

वित्त वर्ष 2025-26 तक सात अरब डॉलर के चमड़े के निर्यात का लक्ष्य: सीएलई

  •  
  • Publish Date - February 20, 2025 / 09:27 PM IST,
    Updated On - February 20, 2025 / 09:27 PM IST

नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) चमड़ा निर्यात परिषद (सीएलई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसका लक्ष्य वित्त वर्ष 2025-26 तक इस क्षेत्र का निर्यात बढ़ाकर सात अरब डॉलर करना और भारत को शीर्ष पांच वैश्विक निर्यातकों में शामिल कराना है।

सीएलई के चेयरमैन आर के जालान ने कहा कि चमड़ा उद्योग ने वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद जुझारूपन दिखाया है और यह तेजी से बढ़ रहा है।

उन्होंने दिल्ली इंटरनेशनल लेदर एक्सपो (डीआईएलईएक्स) के उद्घाटन के अवसर पर यह बात कही।

इस एक्सपो में लगभग 225 भारतीय प्रदर्शक अपने नवीनतम संग्रह प्रदर्शित करेंगे।

वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव विमल आनंद ने कहा कि भारत के चमड़ा और फुटवियर उद्योग ने निर्यात का विस्तार करके जुझारू क्षमता का प्रदर्शन किया है और देश को वित्त वर्ष 2025-26 तक सात अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य सहित अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने की स्थिति में ला दिया है।

भाषा योगेश अजय

अजय